दौलत है, शोरहत है… टीम प्रैक्टिस से पहले यह क्या बोल गए सूर्यकुमार, गंभीर से रिश्तों पर भी कह दी बड़ी बात, Watch VIDEO
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव नई जिम्मेदारी मिलते ही और विनम्र हो गए हैं. बीसीसीआई ने टी20 के बेस्ट बैटर का वीडियो जारी किया है. वीडियो में सूर्यकुमार अपनी उसी जिंदादिली के साथ सामने आते हैं और कहते हैं कि दौलत है, शोहरत है… सूर्यकुमार यादव इसी वीडियो में कहते हैं कि उन्होंने मौजूदा स्क्वॉड से जो सबसे अहम बात सीखी है, वह है विनम्र रहना.
बीसीसीआई ने जो वीडियो जारी किया है उसकी शुरुआत मजेदार है. सूर्या इस वीडियो के शुरू होते ही कहते हैं, ‘सबसे पहले तो मैं ये कहना चाहता हूं कि दिलीप सर उधर से शॉट मार रहे हैं, तो अपने को इधर आ जाना चाहिए.’ इसके बाद वे कहते हैं दौलत है, शोहरत है… फिर थोड़ा पॉज लेकर कहते हैं- इज्जत है… वीडियो देखकर पता चलता है कि यह प्रैक्टिस सेशन के दौरान शूट किया गया है.
पेरिस ओलंपिक 2024 LIVE Streaming: पहली बार नदी में होगी ओपनिंग सेरेमनी, नाव पर परेड, कब और कहां देखें
सूर्या आगे बताते हैं, ‘मौजूदा टीम के साथ रहकर मैंने सबसे अहत बात यह सीखी है कि आप कितने विनम्र हैं. आप चाहे कोई उपलब्धि हासिल कर रहे हों या फिर अच्छा ना कर पा रहे हों. आप जो भी ग्राउंड पर कर रहे हैं, उसे वहीं छोड़कर आइए. यह जिंदगी नहीं है. जिंदगी का हिस्साभर है. ऐसा नहीं है कि आप अच्छा खेल रहे हैं तो आसमान पर चढ़ जाएं और खराब खेल रहे हैं तो झुककर-दबकर रहें. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.’
#‘ ! #SLvIND | @surya_14kumar pic.twitter.com/KmWz84jZnP
— BCCI (@BCCI) July 26, 2024