Wealth Stone | Money Attracting Stone | Prosperity Stone

Last Updated:October 21, 2025, 14:31 IST
Money Magnet Stone: एक खास स्पेशल पत्थर ऐसा माना जाता है जो धन और समृद्धि को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसे अपने घर या ऑफिस में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार और पैसा आने की संभावना बढ़ती है. यह पत्थर सौभाग्य और खुशहाली लाने के लिए बेहद प्रभावशाली माना जाता है.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर. आमतौर पर लोग धन के लिए कई तरह के जतन करते है. जिससे लोग धन के बारे में सोचते रहते है कि कोई आसान सा उपाय मिल जाए तो धन आसानी से चुंबक की तरह खींचा चला आ जाए. हम बात कर रहे है पाइराइट की. यह चमकीला पत्थर है जिसको घर में रखने पर धन की कभी भी कमी नहीं होगी. पाइराइट एक ऐसा पत्थर है जो खासकर धन को आकर्षित करता है। यह चुंबक की तरह धन को खींचता है. इस पाइराइट की इन दिनों बाजार में बहुत ज्यादा डिमांड है.
रुद्राक्ष एक्सपर्ट मनीष कंसारा ने बताया कि यह पाइराइट है जो पेरू का है. यह पाइराइट अगर घर में उत्तर पश्चिम की दिशा में रखते है तो लक्ष्मी को बहुत ज्यादा आकर्षित करती है. आजकल बाजार में पाइराइट दो तरह के आने लग गए है. एक डुप्लीकेट और एक ओरिजनल पाइराइट मिलता है. आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप ओरिजनल पाइराइट की पहचान करके ही उसको खरीदे. आजकल पाइराइट चलन में बहुत ज्यादा है. ओरिजनल पाइराइट का एकदम चमकीला होता है. वहीं डुप्लीकेट पाइराइट एक तरह से पत्थर की तरह दिखेगा. यह पाइराइट 100 रुपए से लेकर 4 हजार तक वजन के अनुसार मिल जाता है.
100 रुपए में एक ब्रेसलेट मिल जाएगावे बताते है कि पाइराइट की कई वैरायटी मिल जाएगी. इन दिनों पत्थर, किचेन, ब्रेसलेट, बॉक्स में भी पाइराइट मिल जाएगा.यह सबसे सस्ता है. अगर बाकी स्टोन पन्ना, पुखराज या नीलम की बात करें तो इसकी कीमत ओरिजिनल की लाखों में होती है, जो लोग चाह कर भी नहीं ले पाते, लेकिन यह आपको मात्र 100 रुपए में एक ब्रेसलेट मिल जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि इसकी दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कोई भी व्यक्ति पहन सकता है. यह स्टोन ब्रेसलेट पहनने के लिए कुंडली दिखाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
कुंडली में सूर्य की दशा मजबूत होने लगतीयह स्टोन सूर्य का उपरत्न माना जाता है. इसको पहनते ही आपकी कुंडली में सूर्य की दशा मजबूत होने लगती है. जिससे आप में एक अलग सा तेज देखने को मिलेगा. आप जहां भी जाएंगे वहां सफलता हासिल करेंगे. आपके लिए धन प्राप्त करना या धन का एक से अधिक सोर्स बनाना कोई बड़ी बात नहीं रह जाएगी.
बड़े-बड़े फैसले लेने में आपको घबराहट नहीं होगीधन के अलावा यह आपके अंदर साहस लाने का भी काम करता है. बड़े-बड़े फैसले लेने में आपको घबराहट नहीं होगी. बल्कि, आपके अंदर निर्णय क्षमता विकसित होगी और आप लास्ट मौके पर बड़े और सही निर्णय ले पाएंगे. जो आपके जीवन में बड़ी सफलता दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. पाइराइट पहनने से तरक्की के कई मार्ग खुलते है. उन्होंने बताया कि आपकी कुंडली में अगर सूर्य कमजोर है या फिर सूर्य मजबूत है तो भी दोनों अवस्था में आप इसे पहन सकते हैं, क्योंकि सूर्य कमजोर है तो सूर्य मजबूत होंगे. वहीं, अगर सूर्य मजबूत है तो भी यह नाकारात्मक इफेक्ट नहीं है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 14:31 IST
homerajasthan
पैसे की नयी चमक! जाने कौन सा स्पेशल पत्थर बदल देगा आपकी किस्मत



