‘बुर्का पहनो..’,16 साल की सायरा बानो पर तमतमा उठे थे शम्मी कपूर

Last Updated:March 12, 2025, 13:03 IST
फिल्म ‘जंगली’ (1961) में शम्मी कपूर और सायरा बानो की जोड़ी थी. सायरा की पहली फिल्म थी और शूटिंग के दौरान शम्मी कपूर ने उन्हें डांटा था. बाद में शम्मी ने उन्हें हिम्मत दी और फिल्म हिट हुई.
हाइलाइट्स
फिल्म ‘जंगली’ में शम्मी कपूर ने सायरा बानो को डांटा था.सायरा बानो की पहली फिल्म थी और वह नर्वस थीं.शम्मी कपूर ने सायरा को हिम्मत दी और फिल्म हिट हुई.
चाहे कोई मुझे जंगली कहे… ये गाना तो जरूर सुना ही होगा. ये है साल 1961 में आई फिल्म जंगली का. जिसमें शम्मी कपूर नजर आए थे. उनके साथ थीं सायरा बानो. ये उनकी पहली फिल्म थी और उन्हें पहली ही फिल्म से लोगों का प्यार मिल गया. लेकिन एक किस्सा इस फिल्म का बड़ा चर्चित है. जब शम्मी कपूर सायरा बानो पर भड़क उठे थे. उन्होंने डांटते हुए ये तक कह दिया था कि इतनी शर्म-वर्म आती है तो बुर्का पहनकर घर बैठो. ये किस्सा एक बार खुद सायरा बानो ने ही सुनाया था. चलिए बताते हैं.
सायरा बानो ने साल 2023 में जंगली फिल्म का किस्सा सुनाया था. उन्होंने शूट से लेकर शम्मी कपूर के कामकाज तक सब पर बात की थी. ये पहला मौका था जब सायरा बानो फिल्मों में कदम रख रही थी. उनका दिल भी जोर से धक धक कर रहा था. चारों तरफ भीड़ और बड़े बड़े लोगों को देख वह थोड़ी नर्वस भी थी. तब सायरा की उम्र भी करीब 16 साल की रही होगी.
हजारों की थी भीड़सायरा बानो ने बताया था कि वह जंगली की शूटिंग के लिए कश्मीर गए थे. जो एकदम जन्नत जगह थी.वह सब कश्मीर की कली गाने की शूटिंग के लिए शालीमार और निशात गार्डन गए थे. वहां हजारों की भीड़ में टूरिस्ट भी थे. बहुत सारे तो विदेशी पर्यटक भी थे जो गार्डन के आसपास फोटोग्राफी के लिए घूम रहे थे. इतना क्राउड देखकर वह थोड़ा नर्वस हो गईं.