गंदे कपड़े पहनकर बॉर्डर पर घूम रही थी महिला, सेना के जवान ने पूछा- कौन हो तुम? नाम सुन भागे अफसर

Last Updated:March 17, 2025, 16:54 IST
Sri Ganganagar Latest News: बीएसएफ के जवानों ने सोमवार को एक पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लिया. यह महिला बलूचिस्तान की रहने वाली है और अवैध रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर राजस्थान में घुस आई थी.
पाकिस्तानी महिला को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा.
श्रीगंगानगर. भारत- पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित राजस्थान के सीमावर्ती जिला श्रीगंगानगर में पाक की नापाक हरकत एक बार फिर से सामने आई है. दरअसल, श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में विजेता चेक पोस्ट पर गांव 30APD के पास आज सुबह एक पाकिस्तानी महिला को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हिरासत में लिया है. सीमा सुरक्षा बल के सजग और सतर्क जवानों के द्वारा हिरासत में ली गई पाकिस्तानी महिला घुसपैठिया की उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है.
वहीं यह जानकारी यह भी निकल कर सामने आई है कि जब पाकिस्तानी महिला घुसपैठिए के द्वारा भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया जा रहा था, तभी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे ललकारा और वापस पाकिस्तान की तरफ जाने के लिए कहा. लेकिन पाकिस्तानी महिला घुसपैठिए ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों की चेतावनी को नजर अंदाज करते हुए जीरो लाइन क्रॉस कर भारतीय सीमा की तरफ बढ़ती रही. फिलहाल सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारियों के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.
रोते-रोते थाने पहुंची औरत, महिला दरोगा से बोली- ‘मेरा पति रोज…’, सुनते ही पुलिस के उड़े होश
सीमा पार पाकिस्तान से आई महिला की पहचान 30 वर्षीय हमायरा के रूप में हुई है. सीमा पार पाकिस्तान से आई 30 वर्षीय महिला हमायरा के पास से सीमा सुरक्षा बल ने एक मोबाइल फोन जप्त किया गया है. साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी महिला हमायरा ने पाकिस्तान में अपनी जान को खतरा बताते हुए वापस लौटने से इनकार कर दिया है. हालांकि सीमा सुरक्षा बल सहित स्थानीय प्रशासन ने मामले में कोई अधिकृत जानकारी सांझा नहीं की गई है. वहीं सीमा सुरक्षा बल के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से सीमा पार पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने वाली पाकिस्तानी महिला हमायरा से पूछताछ की जा रही है.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 16:54 IST
homerajasthan
गंदे कपड़ों में बॉर्डर पर घूम रही थी पकिस्तानी महिला, सेना ने पकड़ा, और फिर…