National
Weather Alert: Heavy rains will occur in these 10 states including Biha-Bengal, IMD issued alert | Weather Alert: बिहार-बंगाल सहित इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दस राज्यों में भारी बारिश होने जा रही है।
Monsoon Update : देश के कई राज्यों में आज भी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो उत्तर पूर्वी भारत और सिक्किम में अगले तीन से चार दिनों तक सुदूर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिमी बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दस राज्यों में भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और यूपी में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा इस बारे में भी बताया।