weather alert in rajasthan weather forecast meteorology department | IMD ने जारी किया Weather Forecast, पूरे मई महीने में होगी बरसात
जयपुरPublished: Apr 28, 2023 05:46:44 pm
Weather Report : भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए नया मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि मार्च, अप्रेल के बाद अब पूरे मई महीने में बरसात होगी।
आनंदमणि त्रिपाठी/जयपुर/नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए नया मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि मार्च, अप्रेल के बाद अब पूरे मई महीने में बरसात होगी। पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा बरसात होगी। दूसरे सप्ताह में थोड़ा कम, तीसरे सप्ताह में थोड़ा कम और अंतिम सप्ताह में पहले सप्ताह की तुलना में आधी बारिश होगी। आईएमडी ने बताया है कि इस दौरान राजस्थान का तापमान सामान्य या फिर इससे भी कम रहेगा। इससे गुलाबी सर्दी का एहसास कई दिनों हो सकता है। देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे न्यूनतम तापमान अनुभव होने की संभावना है। केवल उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर जहां कुछ क्षेत्रों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान होने की संभावना है।