मौसम अलर्ट: राजस्थान में दिसंबर की पहली शीतलहर ने बढ़ाया ठिठुरन, शेखावाटी में पारा 1°C तक गिरा

Last Updated:December 04, 2025, 13:21 IST
Rajasthan weather: दिसंबर की शुरुआत में शेखावाटी में पारा गिरकर 1°C पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है. आमजन को गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. सड़कों पर फिसलन बढ़ने से यातायात प्रभावित हो रहा है.
राजस्थान में इस बार दिसंबर की शुरुआत के साथ ही बर्फीली हवाओं ने सर्दी का असर काफ़ी तेज़ कर दिया है. शेखावाटी क्षेत्र में पारा अचानक नीचे आने लगा है, जिसके कारण आमजन को भारी ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. सुबह और रात के समय तेज़ बर्फीली हवाएँ बह रही हैं, जिससे सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है. सर्दी की यह लहर लोगों को दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही जनवरी जैसी ठंड का एहसास करा रही है.

सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.5 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड हुआ, जो इस सीज़न में पूरे प्रदेश का सबसे कम तापमान है. इसके अलावा, शेखावाटी के अन्य इलाकों में भी तापमान में अचानक 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने इसे उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवाओं का असर बताया है और कहा है कि इन हवाओं की वजह से तापमान और नीचे जा सकता है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी.

प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार तापमान गिर रहा है, जिससे रातें बेहद ठंडी और सिहरन भरी हो गई हैं. सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर और आसपास के इलाकों में ठंड का कहर अधिक देखने को मिल रहा है. इन क्षेत्रों में सुबह-सुबह कोहरे की हल्की परत भी दिखाई दे रही है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो रही है. सर्द हवाओं का असर इतना बढ़ गया है कि लोग सुबह बाहर निकलने से बच रहे हैं.
Add as Preferred Source on Google

मौसम विभाग ने इस गिरावट को शीतलहर की शुरुआत माना है. तापमान में इस तरह की तेज़ी से गिरावट के कारण किसानों और पशुपालकों की चिंता भी बढ़ गई है. इसके अलावा दिन में भी ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य के सभी प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जिससे दिन के समय भी गर्माहट कम महसूस हुई. श्रीगंगानगर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, करौली और हनुमानगढ़ के कई इलाकों में अधिकतम तापमान औसत से नीचे रहा. सिरोही बुधवार का सबसे ठंडा ज़िला रहा, जहाँ दिन का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो दिन में भी कड़ाके की सर्दी का संकेत है.

इसके अलावा, अलवर, सीकर और झुंझुनूं सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. इसके चलते सुबह और शाम की ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. लोग अलाव, हीटर और गर्म कपड़ों की मदद से ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. कई ग्रामीण क्षेत्रों में तो पानी तक जमने की स्थिति बनने लगी है, जिससे स्थानीय लोगों को पीने के पानी और दैनिक कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम साफ़ रहेगा, लेकिन सर्द हवाएँ लगातार सक्रिय रहेंगी. आने वाले 24 से 48 घंटों में उत्तरी राजस्थान के विभिन्न शहरों में रात का तापमान और 1 से 2 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. मौसम विभाग ने 4 और 5 दिसंबर को शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में कोल्ड वेव (शीत लहर) का येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
First Published :
December 04, 2025, 13:21 IST
homerajasthan
मौसम अलर्ट: राजस्थान में दिसंबर की पहली शीतलहर ने बढ़ाया ठिठुरन, शेखावाटी….



