Weather change in Rajasthan: राजस्थान में सर्दी की उलटी चाल… पारा उछला
जयपुर। फाल्गुनी बयार के सामने अब प्रदेश में सर्दी के तेवर ढीले पड़ गए हैं। पारे की उलटी चाल के साथ ही प्रदेश से अब सर्दी विदा होने लगी है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है लेकिन इससे सर्दी के पलटवार की आशंका से फिलहाल इनकार किया है। बीती रात भी कई जिलों में पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज होने पर मौसम में गर्माहट महसूस होने लगी है।
दहाई अंक से आगे उछला पारा
जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात पारा सामान्य से 4- 5 डिग्री तक ज्यादा रेकॉर्ड किया गया। दिन में धूप की तीखी चुभन महसूस हो रही है तो अब मौसम में बढ़ी गर्माहट के कारण धीमी रफ्तार से पंखे चलने लगे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में विक्षोभ के असर से बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं- कहीं हल्की बारिश होने का अंदेशा जताया है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
बीती रात फलोदी में 20.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा जो मैदानी इलाकों में सर्वाधिक रहा है। जयपुर में बीती रात पारा 20.2, डूंगरपुर 19.2, जोधपुर शहर 18.5, बीकानेर 16.6,चूरू 15.5, जालोर 14.4, बाड़मेर 17.4, डबोक 18, चित्तौड़ 14.8, कोटा 18, अलवर 14.6, अजमेर 18.8, भीलवाड़ा 13.8, करौली 13.3, सीकर 15, पिलानी 13.5, सिरोही 13 और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कल फिर विक्षोभ सक्रिय होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने व रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने का पूर्वानुमान है।