भीलवाड़ा में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम हुई बारिश से खिले किसानों के चेहरे-Weather changed in Bhilwara, faces of farmers blossomed due to heavy rain
भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिली है. यहां इंद्रदेव के मेहरबान होने से बारिश हुई. बारिश का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था. भीलवाड़ा में इंद्रदेव मेहरबान हुए और लगातार करीब पौने घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा. तेज बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली इसके साथ ही जहां टेंपरेचर एक और 43 पर पहुंच रहा था वही टेंपरेचर में भी गिरावट देखी गई. और मौसम सुहावना हो गया और माहौल भी एक दम ठंडा हो गया जिससे उमस से राहत मिली है. एक तरफ बारिश से आमजन को राहत मिली हैं तो वही दूसरी तरफ बारिश के कारण किसानों की खेतों में बोई गई कपास की फसल को भी फायदा मिलेगा. जिसके चलते किसानों के चहरे भी खिले हुए हैं
भीलवाड़ा शहर में पिछले दिनों बड़ी तेज गर्मी से लोग त्रस्त दिखाई दिए तो वहीं मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहे जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली. शाम तक बादलों ने अपनी करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. भीलवाड़ा शहर में मंगलवार शाम को आई बरसात से तापमान में भी 5 से 6 डिग्री गिरावट दर्ज की गई. जिसके चलते भीलवाड़ा शहर का मौसम सुहावना हो गया और बारिश के बाद लोग खुशनुमा मौसम का आनंद भी लेते हुए दिखाई दिए.
भीलवाड़ा शहर का मौसम सुहावना हो गया और बारिश के बाद लोग खुशनुमा मौसम का आनंद भी लेते हुए दिखाई दिए. बरसात के कारण मौसम ठंडा होने से लोगों के घरों में तरह-तरह के पकवान बनने लगे. वहीं फास्ट फूड की दुकान पर भी शाम को भीड़ देखी गई. कृषि विभाग के अनुसार इन दिनों होने वाली बारिश से किसानों के खेतों में लगी फसलों को काफी फायदा पहुंचा. जिसके चलते किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आगे आने वाले समय में भी बारिश अच्छी होगी जिससे कि उनकी फसल को अच्छा पानी मिले.
कपास की फसल को मिलेगा फायदाजिले के गांवों में इन दिनों किसान कपास की फसल की बुवाई करने के साथ ही निराई गुड़ाई के कार्य में जुट गए हैं, जिससे फिर से खेतों में रौनक लौट आई हैं किसान कपास की फसल की बुवाई व निराई गुड़ाई का कार्य कर रहे हैं, जिन किसानों के कुओं में पर्याप्त पानी है वह किसान बारिश से पूर्व कपास की बुवाई करने के साथ ही बुवाई हो चुकी फसल की निराई गुड़ाई कर रहे हैं, ताकि खरपतवार फसल को नुकसान नहीं पहुंचा सके.इसके साथ ही फिर से खेतों में रौनक लौट आई हैं अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 23:51 IST