Rajasthan

Weather changed in Mount Abu, hail fell with heavy rain

सिरोही. पर्यटन स्थल माउंट आबू सहित सिरोही जिले में सोमवार को अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला. माउंट आबू में दोपहर करीब 1 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ. करीब 1 घंटे तेज बारिश के बाद यहां बारिश के साथ ओले भी गिरे. नवरात्रि के बाद पहली बार तेज बारिश और ओले गिरते देखे गए.माउंट आबू में बारिश और ओले गिरने से घूमने आए पर्यटक भी इधर-उधर आसमान से गिरते ओलों से बचने के लिए शरण लेते नजर आए. माउंट आबू के नक्की झील, अर्बुदा देवी, पांडव भवन, पोलो ग्राउंड, देलवाड़ा और गुरुशिखर क्षेत्र में तेज बारिश हुई. शाम 4 बजे तक बारिश का दौर चला. बिन मौसम हुई बारिश से किसान भी परेशान दिखाई दिए. वहीं जिले के आबूरोड, सरूपगंज समेत आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश हुई.

मौसम विभाग ने दी थी चेतावनीराजस्थान में मौसम विभाग द्वारा जयपुर, दौसा, नागौर, सीकर, करौली जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग में बादल छाए रहने और मेघ गर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. जिले में हुई बारिश के आबाद अरावली की वादियां मानसून की तरह हरी भरी नजर आई, लेकिन घूमने का प्लान बनाकर आये पर्यटकों के प्लान में रुकावट आ गई. कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव भी हुआ. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा.

जिले में औसत से कम बारिशसिरोही जिले में इस साल औसत से कम बारिश दर्ज हुई है. 27 सितंबर तक सबसे ज्यादा माउंट आबू में कुल 1502 एमएम बारिश दर्ज हुई, जो माउंट आबू की औसत बारिश (1602 एमएम) से अब तक 94 प्रतिशत है. वहीं आबुरोड में औसत बारिश से अब तक 63%, रेवदर में 108% और सिरोही में 100 प्रतिशत, पिंडवाड़ा में 94%, शिवगंज में 127% और देलदर में 41 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में सोमवार को हुई बारिश से मानसून की बारिश में भी इजाफा होगा.

Tags: Latest weather news, Local18, Rajasthan news, Sirohi news

FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 17:07 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj