Rajasthan
weather forcast in rajasthan | Weather in Rajasthan : धूप की तपिश से उछला पारा… फिर पलटेगा मौसम

जयपुरPublished: Feb 17, 2024 10:08:42 am
न बाद विक्षोभ का असर, फिर बारिश के आसार, रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी से सर्दी के तेवर नरम, अलवर, सीकर, चूरू में रात में मौसम सर्द
Rajasthan weather : दो दिन बाद विक्षोभ का असर, फिर बारिश के आसार
जयपुर। प्रदेश में अब सर्दी के तेवर नरम हो चले हैं। हालांकि अब भी कुछ जिलों में रात में मौसम का मिजाज सर्द बना रहा है लेकिन दिन में धूप की तपन फाल्गुनी मौसम का अहसास कराने लगी है। गर्म हो रहे मौसम के साथ ही मौसम केंद्र ने अगले दो दिन बाद फिर से प्रदेश के कई इलाकों में विक्षोभ के असर के चलते मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगले सप्ताह के मध्य तक फिर से सर्दी का आंशिक पलटवार होने की आशंका है।