राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों पर कांग्रेस का मंथन, इनको मिल सकता है टिकट

नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. बैठक में राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के शेष उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही है. मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्ष में हो रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सोनिया गांधी सहित कई नामचीन नेता शामिल हैं. सचिन पायलय भी बैठक में शामिल हुए हैं. कल हुई बैठक में पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के प्रत्याशियों पर चर्चा की गई थी. जानकार बताते हैं कि दोनों ही राज्यों में प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लग चुकी है. अब जल्द ही पार्टी तीसरी लिस्ट जारी करके उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. कल हुई बैठक में सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस अभी तक लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. अब तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी. इसमें राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित 11 राज्यों की शेष सीटों के उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे. लगभग 80 प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के नामों में अधीर रंजन चौधरी का नाम भी शामिल है. उन्हें पश्चिम बंगाल से उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस ने 8 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें राहुल गांधी सहित 39 नेताओं के नाम शामिल थे. इसमें केरल से 16, कर्नाटक से 7, छत्तीसगढ़ से 6, तेलंगाना से 4, दो प्रत्याशी मेघालय से तथा त्रिपुरा, नागालैंड, लक्षदीप और सिक्कम से एक-एक प्रत्याशी शामिल था. 8 मार्च के बाद कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट 12 मार्च को जारी की थी. दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, राजस्थान के बीकानेर से गोविंद राम मेघवाल, चुरू से राहुल कासवान, झुंझुनू से ब्रिजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव और भरतपुर से संजना जाटव को उदयपुर से टिकट दिया गया था. इस लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी.
कई नेता कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस के लिए आज का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा. जन अधिकार पार्टी-जाप के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. यहां तक कि उन्होंने अपनी पार्टी का भी विलय कांग्रेस में कर दिया. पप्पू यादव के अलावा अमरोहा से बीएसपी के सासंद दानिश अली ने भी हाथी की सवारी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया. बताया जा रहा है कि पार्टी में शामिल हुए इन नेताओं को कांग्रेस टिकट दे सकती है.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Madhya pradesh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 17:44 IST