Weather Forecast : Big Storm From Pakistan Made Dusty Sky Of Jaiselmer And Jodhpur Know When Rain Come | Weather News : जैसेलमेर बॉर्डर से उठा तूफान, धूल से सना रहा आसमान
जयपुरPublished: May 17, 2023 03:48:17 pm
Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीती रात पाकिस्तान के सिंध बॉर्डर से धूल भरा तूफान उठा जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ जैसलमेर पहुंचा। यह देर रात आंधी के रूप में जोधपुर पहुंचा। बरसात नहीं होने से मंगलवार सुबह पूरा आसमां धूल से सना हुआ था।
Weather forecast : पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीती रात पाकिस्तान के सिंध बॉर्डर से धूल भरा तूफान उठा जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ जैसलमेर पहुंचा। यह देर रात आंधी के रूप में जोधपुर पहुंचा। बरसात नहीं होने से मंगलवार सुबह पूरा आसमां धूल से सना हुआ था। 500 मीटर से आगे दिखाई देना बंद हो गया। वातावरण में धूल ही धूल होने से सांस रोगियों की सांसें उखड़ने लग गई। कइयों को दोपहर तक बंद इमारतों में ही रहना पड़ा। धूल कणों के कारण पूरे पश्चिमी हिस्से में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर रहा। मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ का असर बुधवार को कम पड़ जाएगा लेकिन आंधी आने की संभावना रहेगी। गुरुवार से मौसम साफ होने के बाद तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।