Rajasthan
weather forecast heavy rains from 5 May with Cyclone Mocha and Western Disturbance yellow alert | Weather Forecast : 5 मई को आ रहा पश्चिमी विक्षोभ मई में Cyclone Mocha के साथ कराएगा जबरदस्त बारिश
जयपुरPublished: May 04, 2023 07:29:50 am
Weather Forecast : मई में ही बारिश की ऐसी झड़ी लगी हुई है कि लग रहा है मानसून आ गया है। एक के बाद एक बारिश का दौर जारी है।
Weather Update
Weather forecast : मई में ही बारिश की ऐसी झड़ी लगी हुई है कि लग रहा है मानसून आ गया है। एक के बाद एक बारिश का दौर जारी है। तापमान सामान्य से पांच डिग्री से कम कम है और वातावरण में नमी के साथ गुलाबी सर्दी बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि 5 मई को उत्तर पश्चिमी इलाकों में एक और पश्चिमी विक्षोभ आने जा रहा है। बड़ी बात यह है कि इस महीने में लगातार चार दिन तापमान देश भर में 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक इसे दुर्लभ घटना के रूप में दर्ज कर रहे हैं। अन्यथा दिन दिनों में तापमान बहुत ही ज्यादा होता था।