Rajasthan
Weather Forecast Meteorological Department Alert western disturbance | Weather Forecast : मौसम विभाग का Alert, कल से यहां आएगी आंधी और Rain
जयपुरPublished: Apr 25, 2023 11:44:18 am
Weather Forecast : राजस्थान के कई इलाकों में हुई बारिश और तेज हवाओं के साथ ने पूरे राज्य तापमान को गिरा दिया है।
DEMO PIC
Weather forecast : राजस्थान के कई इलाकों में हुई बारिश और तेज हवाओं के साथ ने पूरे राज्य तापमान को गिरा दिया है। वैशाख के महीनें में जब विकट गर्मी का सामना होता है वहीं कई इलाकों में तापमान सामान्य से भी कम हो गया है। मौसम में बदलाव का दौर बना हुआ है। मंगलवार सुबह मौसम में ठंडापन रहा। दोपहर तक धूप में तीखापन महसूस हुआ।