National
Fly past will be held in Bhopal on 30th Air Force Day | वायुसेना दिवस पर 30 को भोपाल में होगा फ्लाई पास्ट

नई दिल्लीPublished: Sep 05, 2023 09:14:01 pm
-लड़ाकू विमान सुखोई, तेजस, मिराज, जगुआर दिखाएंगे करतब
वायुसेना दिवस पर 30 को भोपाल में होगा फ्लाई पास्ट
नई दिल्ली। वायुसेना दिवस के अवसर पर आगामी 30 सितम्बर को भोपाल में भोजताल झील के ऊपर वायुसेना की अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान व हेलिकॉप्टर फ्लाई पास्ट करते हुए आकर्षक करतब दिखाएंगे। वायुसेना इस फ्लाई पास्ट का 26 व 27 सितम्बर को पूर्वाभ्यास करेगी। इसके अलावा फ्लाई पास्ट में शामिल होने वाले सभी विमान 26 से 30 सितम्बर तक भोजताल के ऊपर नियमित रूप से उड़ान भरेंगे।