Rajasthan

Weather havoc in Bharatpur due to hailstorm and strong winds, water washed away the hard work of farmers and crops got damaged

Last Updated:March 02, 2025, 07:32 IST

Bharatpur News: भरतपुर जिले के कई इलाकों में हुई भारी ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गईं. किसानों ने बताया कि इस प्रकार की ओलावृष्टि से गेहूं की बालियां झड़ गई हैं.सरसों के फूल और फलियां टूटकर गिर गई…और पढ़ेंX
भरतपुर
भरतपुर में हुई ओलावृष्टि

भरतपुर जिले में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ जोरदार ओलावृष्टि हुई इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है.सरसों, गेहूं, चना और मटर जैसी प्रमुख फसलें बर्बाद हो गईं जिससे किसान गहरे संकट में आ गए हैं. खेतों में फसले पसर गई है.जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है.

भरतपुर जिले के कई इलाकों में हुई भारी ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गईं. किसानों ने बताया कि इस प्रकार की ओलावृष्टि से गेहूं की बालियां झड़ गई हैं.सरसों के फूल और फलियां टूटकर गिर गई हैं. चने व मटर की फसलें पूरी तरह जमीन पर बिछ गई हैं. जिससे फसलों को और अधिक नुकसान पहुंचा सकता है. किसानों का कहना है. इस तरह के मौसम की उम्मीद नहीं थी. लेकिन अचानक बदले इस मौसम ने उनकी कमर तोड़ दी है.

फसल बर्बाद होने से किसान चिंतितओलावृष्टि के साथ आई तेज हवाओं ने किसानों की परेशानी को और बढ़ा दिया. कई इलाकों में काफी तेज हवाएं चली हवाओं ने खेतों में लगी फसलों को तहस-नहस कर दिया. कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई खेतों में पानी भर जाने से फसलें सड़ने का खतरा भी बढ़ गया है. फसल बर्बाद होने से किसान बेहद चिंतित हैं. उनका कहना है. उन्होंने खेती के लिए कर्ज लिया था. लेकिन अब फसल चौपट होने से उन्हें बड़ी आर्थिक हानि झेलनी पड़ सकती है.

ओलावृष्टि और तेज हवाओं से तबाहीभरतपुर में अचानक से यह मौसम बदला है. जिसके बाद में भरतपुर के कई ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश के साथ काफी तेज ओलावृष्टि हुई जिसमें बयाना,रूपवास,रुदावल उचैंन,वेर मे तेज ओलावृष्टि हुई फसलों के साथ-साथ लोगों को भी इसकी मार झेलनी पड़ी है. ओलावृष्टि के कारण लोगों को भी काफी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कुल मिलाकर भरतपुर में आई इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है.

Location :

Bharatpur,Rajasthan

First Published :

March 02, 2025, 07:32 IST

homerajasthan

भरतपुर में मौसम की मार ओलावृष्टि और तेज हवाओं से तबाही किसानों की मेहनत पर फिरा पानी फसलों को हुआ नुकसान<br>

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj