2 बच्चों के पिता ने किया 10वीं की छात्रा से रेप, आहत पीड़िता ने मौत को लगाया गले

बाड़मेर. बाड़मेर जिले में रेप, गैंगरेप और आत्महत्याओं (Rape, gang rape and suicides) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाड़मेर में एक बार फिर दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 बच्चों के पिता ने एक नाबालिग लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी. इस युवक ने दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से रेप कर उसका अश्लील वीडियो (Obscene videos) बना लिया और फोटो खींच ली. उसके बाद उनके दम पर आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया. इससे आहत होकर नाबालिग छात्रा ने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. वारदात की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई.
महिला थानाधिकारी रामप्रताप सिह के मुताबिक इलाके के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी नाबालिग बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी. स्कूल से घर आते जाते समय लापला निवासी शिव कुमार उससे छेड़छाड़ करता था. शिव कुमार ने कुछ दिन पूर्व नाबालिग युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर पहले उसके साथ रेप किया. बाद में उसके अश्लील फोटो खींच लिये और वीडियो बना लिए.
आरोपी के खिलाफ इन संगीन धाराओं में दर्ज किया गया है मामला
उसके बाद आरोपी शिव कुमार उसकी बेटी को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव बनाता रहा. इससे आहत होकर उसकी बेटी ने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, रेप करने और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
करीब डेढ़ साल से नाबालिग को प्रताड़ित कर रहा था
मृतका के पिता की सूचना पर सदर थानाधिकारी अनिल कुमार और महिला थानाधिकारी रामप्रताप सिह मय टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक शिव कुमार 2 बच्चों का पिता है. आरोपी करीब डेढ़ साल से नाबालिग को प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वह आरोपी की तलाश में जुटी है. इस हादसे के बाद मृतका के परिजन सदमे में आ गये हैं.
आपके शहर से (बाड़मेर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Barmer news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rape Case