Weather in Rajasthan : सर्दी- गर्मी का मौसम कर रहा बीमार | weather forcast in rajasthan

दहाई अंक से फिर नीचे पारा
बीती रात दो तीन जिलों में फिर से पारा दहाई अंक से नीचे दर्ज किया गया। संगरिया में बीती रात पारा 8.2 डिग्री रहा जो पश्चिमी राजस्थान में सबसे कम रहा है। करौली 9.7 और सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैदानी इलाकों में अब भी रात में मौसम का मिजाज सर्द बना रहा हैं
छह डिग्री तक गिरा पारा
प्रदेश में विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के कारण बीती रात फिर से पारा करीब छह डिग्री तक नीचे लुढ़क गया। डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रहा जो बीते शुक्रवार की तुलना में करीब छह डिग्री कम रहा है। राजधानी जयपुर में भी बीती पारा 3.4 डिग्री लुढ़क कर 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
बीती रात अजमेर 18, भीलवाड़ा 17, अलवर 12, पिलानी 10.2, कोटा 17.9, सीकर 11.5, चित्तौड़ 15.6, डबोक 17.8, धौलपुर 13.1, सिरोही 13.9, माउंट आबू 12.5, बाड़मेर 17.2, जैसलमेर 17.8, जोधपुर शहर 17.8, फलोदी 21.6, बीकानेर 18.7, चूरू 11.1, श्रीगंगानगर 11.9 और जालोर में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसमी बीमारियों ने डाला डेरा
प्रदेश में बदल रहे मौसम के असर से अब मौसमी बीमारियों ने लोगों को चपेट में ले लिया है। खांसी, जुकाम, बुखार और अस्थमा के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बेतहाशा रूप से बढ़ने लगी है। चिकित्सकों ने बदलते मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।