सतीश पूनिया बोले- मैं हवाई नहीं जमीनी दौरे करता हूं, State President Satish Poonia said-I do land tours-not air– News18 Hindi

जयपुर. राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा है कि वह हवाई नहीं जमीनी दौरे करते हैं. पूनिया के इस बयान को अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पर तंज के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी में पूनिया के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव (Panchayati Raj Elections) में कई जगहों पर प्रत्याशी घोषित न करने के कदम को पूनिया ने पार्टी की पूर्व निर्धारित रणनीति का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट के अलावा डैमेज कंट्रोल भी बड़ा विषय है. भरतपुर में कुछ वार्डों में टिकट नहीं दिए गए हैं. बाकी सब जगह 100 प्रतिशत टिकट दिए गए हैं. यह रणनीतिक रूप से किया गया है.
दौरों को लेकर पूनिया की ओर से दिए गए बयान को विरोधी खेमा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हवाई दौरे से जोड़कर देख रहा है. राजे ने पिछले दिनों बाढ़ प्रभावित हाड़ौती इलाके का हवाई दौरा कर नुकसान का जायजा लिया था. वसुंधरा राजे के दौरे का नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने समर्थन किया था. लेकिन पूनिया ने इस मामले में खुलकर कोई बात नहीं कही थी. सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पूनिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘मैं जमीनी दौरे करता हूं, हवाई नहीं.’
‘जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता नहीं’
पूनिया ने राज्य में बढ़ते अपराधों पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता नहीं है. जनघोषणा पत्र में जनता की सुरक्षा शामिल नहीं थी. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि आगे के ढाई साल में राज्य की जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा क्या ? पूनिया ने कहा कि उनका ढाई साल की सरकार से अपराधों और कानून व्यवस्था पर सवाल है. एफआईआर के आंकड़े बढ़ने और अपराधों पर कार्रवाई होने में बड़ा फर्क है.
अपराधियों में विश्वास और आमजन में डर है
पूनिया ने राज्य सरकार पर हमला करते हुये कहा कि उनकी प्राथमिकता कुर्सी बचाना है. पूनिया ने प्रदेशभर में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डकैती की वारदातें बढ़ती चली गईं. अपराधियों में विश्वास और आमजन में डर है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.