National

Weather News: साइक्लोन मोंथा, बारिश और…. बिहार में पारा धड़ाम, नॉर्मल से 3 डिग्री नीचे, सांस के लिए तरस रहा Delhi-NCR

Last Updated:November 03, 2025, 07:09 IST

Today Weather News: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. एक्यूआई का स्तर 400 के करीब पहुंच चुका है. हवाओं में किसी प्रकार का सुधार नहीं दिख रहा है. वहीं, बिहार और आसपास के राज्यों में हाल ही में हुए बारिश की वजह से पारा नॉर्मल से एक से तीन डिग्री नीचे पहुंच गया है. वहीं, बंगाल और गुजरात-महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट है.साइक्लोन मोंथा, बारिश से बिहार में पारा धड़ाम, सांस के लिए तरस रहा Delhi-NCRगिरने लगा पारा, होने लगा ठंग का एहसास. (एआई इमेज)

Weather Latest News: भारत का मौसम संक्रमण फेज से गुजर रहा है. कहीं बारिश हो रही है, तो कहीं हल्की उमस भी है और सिहरन भी रही है. अभी हाल में पूर्वी भारत के हिस्सों और गुजरात-महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश से मौसम में काफी बदलाव हो रहा है. अभी अरुणाचल प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा ओडिशा, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के सुब-हिमालयी इलाके, सिक्किम, असम, मेघालय के साथ-साथ सौराष्ट्र-कच्छ, तेलंगाना, आंध्र के तटीय क्षेत्र, उत्तरी कर्नाटक और गुजरात रीजन में भी अच्छी बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में बारिश की संभावना है.

साइक्लोन मोंथा की वजह से कई जगहों पर तापमान में भारी गिरावट देखी गई. दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में गिरावट महसूस हो रही है. सुबह-सुबह सिहरन काफी बढ़ गई है. 2 नवंबर की रात राजस्थान के नागौर में 12.5°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं हाल ही में बिहार, उत्तर प्रदेश और गुजरात में बे-मौसम भारी बरिश दर्ज की गई. इसकी वजह से पारा बिहार, गुजरात, तटीय कर्नाटक में 1.6-3.0°C तक सामान्य से नीचे पहुंच चुका है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हाल के दिनों में बारिश की वजह से कोंकण-गोवा और अरुणाचल के कुछ हिस्सों में 3.1-5.0°C तक ठंडक बढ़ी सकती है. हालांकि, तमिलनाडु के मदुरै में तापमान 37.4°C तक पहुंच चुका है. इधर, एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम प्रभावित हो सकता है. इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल के साथ-साथ उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी संभव है. दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ AQI 400 के करीब पहुंच चुका है.

सांस को तरस रही है दिल्ली

दिल्ली की हवा और प्रदूषित होने वाली है, मंगलवार को इस मौसम में पहली बार शहर के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुँचने की आशंका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, धीमी हवाएं और गिरता तापमान शहर को हवा इमरजेंसी की ओर धकेल सकता है, जबकि पिछले एक हफ़्ते में चार दिनों तक AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहा है. रविवार को AQI 366 दर्ज किया गया था, जो आज सुबह बढ़कर 400 के करीब पहुंच चुका है. दिल्ली में अब तक तापमान सामान्य से थोड़ा ज़्यादा रहा है, जिससे प्रदूषण को नियंत्रण में रखने में मदद मिली है. शांत हवाएं और कम तापमान प्रदूषकों के जमाव में योगदान देते हैं.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 03, 2025, 07:05 IST

homenation

साइक्लोन मोंथा, बारिश से बिहार में पारा धड़ाम, सांस के लिए तरस रहा Delhi-NCR

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj