Rajasthan
सबसे मोटी सैलरी लेने वाली 5 महिला CEO, सवा 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है पैकेज
02

मैरी बारा- ये जनरल मोटर्स की CEO हैं, मैरी बारा (Mary Barra) दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली महिला CEO में दूसरे नंबर पर आती हैं. मैरी बारा का पैकेज 2 करोड़ 89 लाख 79 हजार 570 डॉलर का है. जनरल मोटर्स कंपनी अमेरिकी बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन निर्माण कंपनी है जिसका मुख्यालय डेट्रायट, मिशिगन, संयुक्त राज्य अमेरिका में है. बिक्री के हिसाब से, यह 2022 में संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे बड़ा वाहन निर्माता था. जनरल मोटर्स का काम आठ देशों में manufacturing plants करती है. इसके चार मुख्य ऑटोमोबाइल ब्रांड शेवरले, ब्यूक, जीएमसी और कैडिलैक हैं.