Weather News: भारत में ही संभव है, ऊपर पहाड़ों पर गिर रही बर्फ, तो साउथ इंडिया में बरस रही आग

Last Updated:March 03, 2025, 09:33 IST
Weather Report: पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों में मौसम काफी सुहाना बना हुआ था. हालांकि मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को देश के कई हिस्सों में पारा चढ़ने लगा है. बिहार सहित देश …और पढ़ें
कैसा रहेगा आज का मौसम?
हाइलाइट्स
दिल्ली में अगले 7 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी.कई राज्यों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार.जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की संभावना.
Weather Report: देशभर में मौसम का मूड लगातार स्वींग कर रहा है. एक तरफ पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जहां पहाड़ों और उत्तर भारत में मौसम सुहाना हुआ है, तो दूसरी तरफ दक्षिण भारत में आसमान से आग बरस रही है. पहाड़ों पर गरज तड़प के साथ बारिश हो रही है. वहीं, मुंबई, गोवा से लेकर कर्नाटक के तटीय इलाकों में पारा आसमान छू रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत के कई राज्यों और ओडिशा में पारा 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया. वहीं, एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात में पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दिल्ली में धूप खिली रही, जिससे पारा भी 27 डग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार और मंगलवार को गोवा में गर्मी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में गर्मी और उमस की स्थिति बनी रहने की संभावना है. IMD के अनुसार, येलो अलर्ट यानी कि ‘हीट अलर्ट’ तब जारी किया जाता है जब किसी भाग में दो दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना हो. दो दिनों तक गोवा में राज्य में अधिकतम तापमान 35-37C के आसपास रहने की संभावना है. साथ ही कर्नाटक के भी तटीय भाग में भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. IMD का पूर्वानुमान लगाया है कि अगले सात दिनों तक अधिकतम तापमान 35-37C और न्यूनतम तापमान 21-23C के आसपास रहने की संभावना है.
हिटवेव की चेतावनीरविवार को राज्य में येलो अलर्ट की चेतावनी का पहला दिन रहा. पणजी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि मोरमुगाओ में 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, दक्षिण के कई राज्यों भी काफी गर्मी महसूस कर रहे हैं. रविवार को विदर्भ का ब्रह्मपुरी इलाका देश का सबसे गर्म हिस्सा रहा है. यहां पर 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान से लेकर उत्तर-पूर्वी गोवा तक का तापमान लगातार बढ़ रहा है.
कहां-कहां बारिशबारिश मौसम विभाग ने बताया कि फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी भी जम्मू-कश्मीर और आसपास के राज्यों पर है. बिजली की गरज के साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 3 और 4 मार्च को बर्फबारी के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है. वहीं, 3 और 4 मार्च को ही पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है. इसका प्रभाव में दिल्ली-एनसीआर के भी मौसम पर भी पड़ने की संभावना है. ऐसा अनुमान है कि दिल्ली में पारा अभी 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहने वाला है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 03, 2025, 06:15 IST
homenation
भारत में ही संभव, ऊपर पहाड़ों पर गिर रही बर्फ, तो साउथ इंडिया में बरस रही आग