Rajasthan
Weather News Rajasthan: rain likely in some Rajasthan districts | Weather News: सर्दी के तेवर होने लगे कड़े, राजस्थान के कई जिलों में हो सकती है बारिश, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

जयपुरPublished: Nov 16, 2023 08:19:26 am
Weather News Rajasthan: इस के दूसरे सप्ताह के बीतने से पहले ही सर्दी के तेवर कड़े होने लगे हैं। राजस्थान में कमजोर तंत्र के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी संभावना है।
Weather News Rajasthan: इस के दूसरे सप्ताह के बीतने से पहले ही सर्दी के तेवर कड़े होने लगे हैं। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से 9 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आ रही बर्फीली हवाएं धोरों की रातें सर्द कर रही हैं। रात का पारा लगातार नीचे की ओर गोते लगा रहा है। राजधानी जयपुर गुरुवार सुबह-सुबह धुंध में लिपटी हुई नजर आई।