Rajasthan
Weather News : Thunderstorm and rain alert for tomorrow in rajasthan | Weather News : यहां हुई बारिश, कल से आंधी-बारिश का अलर्ट
जयपुरPublished: May 21, 2023 07:50:21 pm
Weather News : राजस्थान में रविवार को सूरज ने तीखे तेवर दिखाए। कई जगह तापमान 45 डिग्री पार हो गया। तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी की असर दिन के साथ-साथ रात के समय भी बना हुआ है।
Weather News : जयपुर। राजस्थान में रविवार को सूरज ने तीखे तेवर दिखाए। कई जगह तापमान 45 डिग्री पार हो गया। तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी की असर दिन के साथ-साथ रात के समय भी बना हुआ है। दिन में तेज धूप झुलसा रही है। हालांकि, सोमवार से प्रदेश में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। वहीं झालावाड़ और बारां में बूंदाबांदी हुई है।