Weather News: आज भी पड़ेगी छाते की जरूरत! पाली के मौसम में आई ठंडक, पूरे राजस्थान में जारी है अलर्ट

पाली:- सर्दी का मौसम आ चुका है. राजस्थान में तेज सर्दी के बीच गुरूवार को विभिन्न जिलों में बारिश का दौर देखने को मिला. पाली शहर की बात करें तो यहां भी गुरूवार देर रात बारिश का दौर शुरू हुआ, जिसकी वजह से सर्दी का सितम और अधिक बढ़ गया है. पाली शहर के लोगों ने आज जैसे ही आंख खोली तो आसमान में पूरी तरह से कोहरा छाया हुआ नजर आया. वहीं गुरूवार को हुई तेज बारिश ने पाली शहर में ठंड को काफी हद तक बढ़ा दिया है. वहीं पूरे राजस्थान में तीन दिन के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार के लिए 7 जिलों में ऑरेंज, जबकि 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
पाली में शीतलहर की संभावनापाली शहर की बात करें तो शीतलहर चलने के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. वहीं 28 दिसंबर के बाद से प्रदेश में कोहरे का प्रभाव रहेगा और अगले एक-दो दिन में उत्तरी हवाएं चलने से शीतलहर चलेगी.
आज भी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. पाली शहर में हुई बारिश ने ठंड के साथ-साथ कपकपी को बढ़ाने का काम किया है.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 15:56 IST