Weather News#Weatherforecast – Weather News- तापमान में कमी का सिलसिला जारी

Weather News-प्रदेश में तापमान में कमी होने का सिलसिला जारी है। न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। प्रदेश के विभिन्न भागों में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी हो रही है।

आंधी बारिश व कहीं कहीं ओलावृष्टि का दौर शुरू
जयपुर।
प्रदेश में तापमान में कमी होने का सिलसिला जारी है। न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। प्रदेश के विभिन्न भागों में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक जैसा कि पूर्वानुमान किया गया था वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश व कहीं कहीं ओलावृष्टि का दौर शुरू हो चुका है। सिस्टम का असर कल भी बना रहेगा। 25 अक्टूबर से तापमान में होगी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट तथा मौसम शुष्क रहेगा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.5 16.2
जयपुर 30.2 20.0
कोटा 32.5 21.1
डबोक 29.6 15.
बाड़मेर 32.6 22.8
जैसलमेर 33.0 22.5
जोधपुर 31.3 21.6
बीकानेर 32.4 21.1
चूरू 32.2 17.5
श्रीगंगानगर 31.3 22.5
पिलानी 31.5 17.7
सीकर 31.8 19.5
फलौदी 33.6 21.4
धौलपुर 32.0 19.3
टोंक 31.6 20.3
बूंदी 30.6 19.7
जयपुर में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव
दो इलाकों में दर्ज हुए नए संक्रमित
जयपुर। जयपुर जिले में शनिवार को दो नए कोरोना के मरीज मिले हैं। शाहपुरा में एक और अचिन्हित क्षेत्र में एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे पहले शुक्रवार को जिले में एक ही मरीज मिला था। जबकि उससे पहले तीन दिन तक जिले में कोई नया मरीज दर्ज नहीं किया गया था।