नागौर का मौसम: नागौर में भयंकर कोहरा, वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

Last Updated:January 08, 2026, 07:52 IST
Nagaur Weather Update: नागौर में सर्दी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. रात और सुबह के घने कोहरे के साथ दिन में भी बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 3.2 डिग्री दर्ज किया गया. कुचामन, डीडवाना और परबतसर में दृश्यता घटकर करीब 50 मीटर रह गई, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई. मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी तक ठंड का असर जारी रहेगा. लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने और अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
ख़बरें फटाफट
नागौर: राजस्थान के नागौर जिले में सर्दी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. रात की गलन व सुबह के घने कोहरे के बाद अब दिन में चलने वाली बर्फीली हवा ने ठिठुरा दिया है. पिछले 24 घंटों में नागौर में कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही, जहां रात के मुकाबले दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 3 डिग्री लुढ़ककर 17 डिग्री पर आ गया, वहीं न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया. सड़कों पर दृश्यता कम रही. 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द हवाओं से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है.
डीडवाना-कुचामन जिला मुख्यालय सहित कुचामन सिटी और परबतसर में बीती रात से घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता घटकर करीब 50 मीटर रह गई, जिससे वाहन चालकों को आना-जाना में परेशानी हुई. वहीं नावा सिटी में आज मौसम में हल्का सुधार रहा और कोहरा कम होने से यातायात सामान्य स्थिति में नजर आया. इसके अलावा नागौर जिला मुख्यालय में भी हल्का कोहरा और शीतलहर का असर देखा गया, जबकि दिन में खिली धूप से लोगों को कुछ राहत मिली. नागौर के आस-पास के ईनाणा गांव में सुबह हल्का कोहरा रहा. इसके विपरीत मकराना में मौसम साफ बना रहा और धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 9 जनवरी तक प्रदेश में ठंड का असर तेज बना रहेगा. इस दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है, जिससे सर्द हवाओं का प्रभाव और बढ़ जाएगा. शुष्क मौसम के कारण न केवल रात का तापमान गिरेगा, बल्कि दिन में भी ठिठुरन महसूस की जाएगी. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. सुबह और शाम के समय ठंड का असर ज्यादा रहेगा, वहीं खुले इलाकों में सर्दी और भी तीखी महसूस होगी. मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित होने की भी आशंका जताई जा रही है.
फसलों पर सर्दी का प्रभाव
पिछले दिनों हुई मावठ के बाद सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. कृषि अधिकारी हरेंद्र तेतरवाल ने बताया कि अत्यधिक कोहरे और धूप की कमी से कई फसलों को नुकसान हो सकता है. आलू और टमाटर जैसी फसलों में कम धूप मिलने से बीमारियां पनप सकती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जीरा, ईसबगोल, सरसों और सौंफ जैसी फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन पर भी शीत लहर का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.इससे बचाव के लिए शाम के समय हल्की सिंचाई करने की सलाह दी गई है, जिससे शीत लहर से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
January 08, 2026, 07:52 IST
homerajasthan
नागौर में भयंकर कोहरा, वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, शीतलहर का अलर्ट जारी



