सड़क हादसे के शिकार हुए दंपति को बचाने आए लोगों को दूसरी कार ने कुचला, 4 की मौत, मच गया कोहराम

Last Updated:December 09, 2025, 10:56 IST
Chittorgarh News : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना इलाके में हुए सड़क हादसे ने लोगों की रूह कंपा दी. यहां एक ही जगह एक के बाद एक हुए सड़क हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानें क्या हुआ था?
ख़बरें फटाफट
हादसे के शिकार हुए लोग चित्तौड़गढ़, बूंदी और भीलवाड़ा के रहने वाले थे.
चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना इलाके के मांडना के पास तीन ऐसे हादसे हुए कि उसे देखने वालों की रूह कांप उठी. इन हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. हादसों में मौत के शिकार हुए लोग कार की टक्कर से सड़क पर गिरे दंपति को संभालने के लिए आए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि दंपति को संभालते-संभालते वे खुद अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठेंगे. घायल दंपति को संभाल रहे इन लोगों को वहां से गुजरी दूसरी कार ने कुचल दिया. इस हादसे को देखकर रुकी तीसरी कार को चौथी कार ने टक्कर मार दी. इन हादसों में 11 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है.
बेगूं थाना अधिकारी शिवलाल मीणा के अनुसार ये हादसे रविवार रात को हुए थे. यहां नेशनल हाईवे नंबर 27 चित्तौड़गढ़-कोटा राजमार्ग पर बेगूं थाना इलाके के मांडना के पास गलत दिशा से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गई. इससे बाइक पर सवार दंपति सड़क पर गिरकर घायल हो गए. घटनास्थल के पास ही होटल पर बैठे कुछ लोग घायल दंपति की मदद के लिए वहां पहुंचे. वे उन्हें उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने लगे. इससे पहले ही एक तेज गति से आ रही कार ने उन लोगों को रौंद डाला. इससे उनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बीच हादसे को देखकर रूकी तीसरी कार को पीछे से आ रही अन्य कार ने टक्कर मार दी.
दो घायलों ने अस्पताल में तोड़ा दमहादसों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल भिजवाया. वहां उपचार के दौरान दो और घायलों की मौत हो गई. बाद में हादसे के शिकार हुए 11 अन्य गंभीर घायलों को चित्तौड़गढ़, कोटा और भीलवाड़ा रेफर किया गया. इन हादसे में हेमराज गुर्जर (35) निवासी मंडाना, राजेश मीणा (29) निवासी कुंवार्ती धान मंडी जिला बूंदी, फोरू गुर्जर (33) निवासी तीखी का खेड़ा बेगूं और सोनू गुर्जर (27) निवासी मोही तहसील मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा की मौत हो गई.
अवैध होटलों और ठेकों को हटाने के निर्देशसोमवार को बेगूं उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. हादसे की सूचना पर स्थानीय विधायक ने बेगूं और पारसोली थाना इलाके में चल रही अवैध शराब की दुकानें, नॉनवेज की होटलों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. घटना की जानकारी मिलने पर चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने भी एनएचआई के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Chittaurgarh,Chittaurgarh,Rajasthan
First Published :
December 09, 2025, 10:56 IST
homerajasthan
हादसे के शिकार हुए दंपति को बचाने आए लोगों को दूसरी कार ने कुचला, 4 की मौत



