राजस्थान का मौसम: राजस्थान में ठंड का कहर! 7 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे, 72 घंटे का ट्रिपल अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस हफ्ते मौसम ने एक बार फिर ठंड का प्रभाव बढ़ा दिया है. राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर और घना कोहरा छाया रहा, जिससे तापमान में बड़ी गिरावट आई है. सोमवार को हिल स्टेशन माउंट आबू (सिरोही) में लगातार तीसरे दिन भयंकर सर्दी रही. इसके अलावा राजस्थान के 7 शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया है. दिन में भी गलन वाली ठंड पड़ रही है. कड़ाके की सर्दी के चकते कई जिलों स्कूली बच्चों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. ग्रामीण इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम रह गई. इसके कारण वाहनों को सुबह 10 बजे तक लाइटें जलाकर धीमी गति में चलना पड़ा.
कड़ाके की ठंड का आलम यह रहा कि सीकर और झुंझुनूं के खुले मैदानों, वाहनों की छतों और पेड़-पौधों की पत्तियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आई. मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों के लिए ट्रिपल अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, 6 से 8 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान शीतलहर और शीतदिन की स्थिति और बिगड़ेगी खासकर सुबह के समय घना कोहरा और शीतलहर की संभावना ज्यादा है. तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट हो सकती है.
तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट
मौसम विभाग को डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, अब प्रदेश में सर्दी ने अपना असली रूप दिखना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट देखी गई है. सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा, लेकिन कई जिलों में शीतलहर चली. इसके अलावा राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा व अतिशीत दिन दर्ज किया गया है. अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम अधिकतम तापमान कोटा में 13.3 डिग्री (सामान्य से 8.8 डिग्री नीचे) दर्ज हुआ है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान वनस्थली में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 21 से 99 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 3 दिन शीतलहर, शीतदिन और घने कोहरे का ट्रिपल अलर्ट जारी किया है. जिसमें आज 6 दिसंबर को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 7 दिसंबर को भी ट्रिपल अलर्ट जारी करते हुए अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 8 दिसंबर को भी अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट है.



