राजस्थान का मौसम: राजस्थान में बढ़ी सर्दी! शेखावाटी में तापमान 3 डिग्री तक गिरा, चुरू-नागौर सहित इन जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान में सर्दी का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. सुबह और शाम को ठंडी हवाओं का असर तेज हो गया है, हालांकि दोपहर में तेज धूप निकल रही है, लेकिन समग्र रूप से ठंड बढ़ने लगी है. इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की जा रही है. कोटा, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है, जबकि अजमेर, जयपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, चूरू, नागौर, जालौर, सिरोही और झुंझुनूं जैसे जिलों में भी न्यूनतम तापमान कम हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. शेखावाटी क्षेत्र और उसके आस-पास के जिलों में इसका प्रभाव सबसे अधिक रहेगा. शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह 8 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच है. अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया है. राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आर्द्रता का स्तर 32 से 54 प्रतिशत के बीच रहा.
राज्य के विभिन्न जिलों में अधिकतम तापमान
राजसथान के विभिन्न जिलों में अधिकत तापमान की बात करें तो अजमेर में 28.4° , भीलवाड़ा में 28.0°, अलवर में 26.0°, जयपुर में 28.3°, पिलानी में 28.6°, सीकर में 25.5°, कोटा में 27.0°, चित्तौड़गढ़ में 29.6°, बाड़मेर 33.2°में , जैसलमेर 30.0°में , जोधपुर में 30.0°, बीकानेर में 29.2°, चूरू में 27.3°, श्रीगंगानगर में 26.5°, नागौर में 28.0°, जालौर में 30.0°, सीकर के फतेहपुर में 27.5°, सिरोही 24.2°, करौली में 27.0°, दौसा में 28.0° अैर झुंझुनूं में 27.5° सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य के विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान
राजस्थान के विभिन्न जिलों की न्यनूतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 8.5°, भीलवाड़ा में 7.5°, अलवर में 9.5°C, जयपुर में 9.8°C, पिलानी में 7.5°, सीकर में 4.8°, कोटा में 10.2°, चित्तौड़गढ़ में 6.5°, बाड़मेर में 13.8°, जैसलमेर में 12.8°, जोधपुर में 9.8°, बीकानेर में 10.2°, चूरू में 6.0°, श्रीगंगानगर में 9.2°, नागौर में 4.0°, जालौर में 8.5°, सिरोही में 6.0°, फतेहपुर में 3.3°, करौली में 5.3°, दौसा में 4.6° और झुंझुनूं में 7.0° दर्ज किया गया.
राजस्था में AQI की स्थिति
राजस्थान में हवा की गुणवत्ता की बात करें तो आज हल्की गिरावट आई है. राज्य का औसत AQI 154 दर्ज किया गया. चित्तौड़गढ़ में AQI की स्थिति सबसे गंभीर श्रेणी में हैं यहां AQI 275 दर्ज किया गया. इसके अलावा भीलवाड़ा में 255, चूरू में 232, श्रीगंगानगर में 244 दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम AQI फलोदी में 80 रहा.
आने वाले दिनों में राजस्थान के मौसम में बदलाव की है संभावना
आने वाले दिनों में बड़े बदलाव की संभावना कम है. शीतलहर का असर जारी रहेगा और शेखावाटी क्षेत्र में सुबह-शाम ठंडी हवाएं महसूस होंगी. मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर जिलों के लिए दो दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क और साफ रहने की उम्मीद है. 12 दिसंबर से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छा सकते हैं, जिससे न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. लोगों को सलाह दी जाती है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखें. किसानों को फसलों पर पाला पड़ने की संभावना को देखते हुए सतर्क रहना चाहिए.



