राजस्थान का मौसम: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी! सीकर, फतेहपुर और शेखावाटी में 6-8 डिग्री तापमान, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान वेदर अपडेट: पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही नमी के कारण राजस्थान के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. सुबह की ओस और ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है. बढ़ती सर्दी के कारण ग्रामीण इलाकों में अलाव जलाकर लोग खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं. जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों के भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन शेखावाटी की तुलना में यहां स्थिति थोड़ी बेहतर है. राजस्थान में पिछले कई दिनों से सीकर में कम तापमान दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं का असर है, जो राज्य को अपनी चपेट में ले रही है. इससे सर्दी के असर में धीरे- धीरे बढ़ोतरी हो रही है. विभाग के अनुसार, 27 और 28 नवंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ भागों में बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. इससे ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राजस्थान के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. तापमान की बात की जाए तो सबसे अधिक अधिकतम तापमान जालौर में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में मात्र 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा राज्य में औसत आर्द्रता 30 से 70 प्रतिशत के बीच बनी रही. विभाग के अनुसार, वर्तमान में शेखावाटी क्षेत्र समेत आस-पास के जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे सर्दी का असर बढ़ने लगा है. वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर, सामान्य स्तर के आस-पास बना हुआ है.
राजस्थान के मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 26.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.7 डिग्री, अलवर में 27.8 डिग्री, जयपुर में 26.5 डिग्री, पिलानी में 27.7 डिग्री, सीकर में 26.5 डिग्री, कोटा में 26.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.5 डिग्री, बाड़मेर में 31.4 डिग्री, जैसलमेर में 29.1 डिग्री, जोधपुर में 28.5 डिग्री, बीकानेर में 29.0 डिग्री, चूरू में 27.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.3 डिग्री, नागौर में 27.8 डिग्री, जालौर में 22.6 डिग्री, सिरोही में 22.6 डिग्री, करौली में 26.1 डिग्री, दौसा में 27.9 डिग्री और झुंझुनूं में 27.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 11.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.2 डिग्री, अलवर में 9.2 डिग्री, जयपुर में 12.8 डिग्री, पिलानी में 9.0 डिग्री, सीकर में 8.0 डिग्री, कोटा में 12.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.2 डिग्री, बाड़मेर में 15.0 डिग्री, जैसलमेर में 11.9 डिग्री, जोधपुर में 13.8 डिग्री, बीकानेर में 14.4 डिग्री, चूरू में 7.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 9.9 डिग्री, नागौर में 8.2 डिग्री, जालौर में 9.8 डिग्री, करोली में 10.0 डिग्री, दौसा में 8.4 डिग्री और झुंझुनूं में 10.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
27 और 28 नवंबर को बारिश की है संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से 27 और 28 नवंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान राज्य के कई इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. पूर्वी राजस्थान के अजमेर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं मेघ सक्रिय रह सकते हैं, जिससे हल्की वर्षा दर्ज होने की उम्मीद है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर और जोधपुर संभागों के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश की हल्की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश स्थानीय तापमान में मामूली गिरावट ला सकती है और सुबह-शाम की ठंडक में बढ़ोतरी संभव है. ऐसे में दो दिनों तक प्रदेश में हल्की अस्थिरता वाले मौसम की स्थिति बनी रह सकती है.



