राजस्थान का मौसम: सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी! सीकर, झुंझुनूं और चूरू में ठंड चरम पर, भिवाड़ी की हवा हुई जहरीली

राजस्थान वेदर अपडेट: उत्तर से आ रही सर्द हवाएं प्रदेश में ठंडक बनाए हुए है. हालांकि बारिश या पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई नहीं दे रहा है. सर्द हवा के कारण ठंड बढ़ रही है. इसका सबसे ज्यादा असर सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर व आस-पास के इलाकों में दिख रहा है. यहां के कई जिलों में रात का तापमान लगातार गिर रहा है. गुरुवार को राज्य के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहने के साथ न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
सबसे अधिक तापमान में गिरावट सीकर में 3.8 डिग्री की दर्ज की गई. यहां सीजन की सबसे ठंडी रात रही. इसके अलावा राजधानी जयपुर, अजमेर, पिलानी, कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर का न्यूनतम तापमान भी गिरा. सबसे अधिक तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औरात मात्रा लगभग 35 से 55 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मौसम विभाग का अलर्ट
राजस्थान में मौसम का रुख फिलहाल स्थिर बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बारिश या बादलों की कोई खास गतिविधि देखने को नहीं मिलेगी. वहीं शेखावाटी क्षेत्र में ठंड अपने चरम पर पहुंचने के आसार हैं. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि आगामी एक दिन में शेखावाटी के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है. इसके साथ ही कहीं-कहीं शीतलहर चलने की भी संभावना जताई गई है, जिससे सुबह-शाम कड़ाके की ठंड और बढ़ सकती है. इसके अलावा राज्य के अन्य अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 25.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.6 डिग्री, अलवर में 22.8 डिग्री, जयपुर में 24.9 डिग्री, पिलानी में 25.2 डिग्री, सीकर में 23.2 डिग्री, कोटा में 25.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 27.0 डिग्री, बाड़मेर में 29.6 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 28.2 डिग्री, बीकानेर में 26.3 डिग्री, चूरू में 25.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 24.5 डिग्री, नागौर में 26.0 डिग्री, जालौर में 27.2 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 25.2 डिग्री, सिरोही में 20.8 डिग्री, करौली में 24.2 डिग्री, दौसा में 25.6 डिग्री और झुंझुनूं में 24.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 11.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.0 डिग्री, अलवर में 5.0, जयपुर में 10.7 डिग्री, पिलानी में 5.4 डिग्री, सीकर में 3.8 डिग्री, कोटा में 12.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री, बाड़मेर में 14.0 डिग्री, जैसलमेर में 9.6 डिग्री, जोधपुर में 13.7 डिग्री, बीकानेर में 8.2 डिग्री, चूरू में 4.7 डिग्री, श्री गंगानगर में 7.5 डिग्री, अंता बारां में 10.4 डिग्री, जालौर में 12.8 डिग्री, सिरोही में 8.7 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 2.2 डिग्री, करौली में 6.3 डिग्री, दौसा में 4.8 डिग्री और झुंझुनूं में 6.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानझुंझुनूं24.36.1दौसा25.64.8करौली24.26.3सीकर23.23.8सिरोही20.88.7जोधपुर28.213.7जयपुर24.910.7श्री गंगानगर24.57.5अजमेर25.211.1
राजस्थान की AQI रिपोर्ट
राजस्थान की औसत AQI 149 दर्ज की गई, जो हवा की खराब स्थिति है. जिलों की बात करें तो कई जिलों की AQI स्थिति में सुधार आया तो कई जिलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. भिवाड़ी में सबसे अधिक AQI 300 दर्ज की गई जो हवा की गंभीर स्थिति मानी जाती है. इसके अलावा अलवर में 209, भीलवाड़ा में 215, चित्तौड़गढ़ में 224, चूरू में 288 और श्री गंगानगर में 264 AQI दर्ज की गई, यह भी हवा की गंभीर स्थिति है. वहीं, सबसे कम AQI पुष्कर में 149 और अजमेर में 150 दर्ज की गई.
शहरAQI लेवलभिवाड़ी300अलवर209भीलवाड़ा215चित्तौड़गढ़222चूरू288श्री गंगानगर264पुष्कर149अजमेर150जयपुर159
आगामी दो सप्ताह तक की भविष्यवाणी
मौसम विभाग की आगामी की आगामी रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में आगामी दो सप्ताह के लिए मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. मौसम केंद्र के अनुसार 5 से 11 दिसंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, अधिकतम तापमान पहले सप्ताह में दक्षिण-पूर्वी जिलों में सामान्य से 1 से 2 डिग्री कम रह सकता है, जबकि दूसरे सप्ताह में उत्तरी हिस्सों में यह सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक दर्ज होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान पहले सप्ताह में उत्तर राजस्थान में 2 से 3 डिग्री कम रह सकता है और 5 से 6 दिसंबर को कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने के संकेत हैं. बाकी क्षेत्रों में तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा. दूसरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान पूरे प्रदेश में सामान्य रहने की संभावना है.



