राजस्थान का मौसम: राजस्थान में सर्दी के साथ कोहरे और प्रदूषण का डबल अटैक, जानिए अपने जिले के मौसम का हाल

राजस्थान वेदर अपडेट: दिसंबर महीने के बावजूद इस बार राजस्थान में सर्दी ने राहत दी है. हल्के पश्चिमी विक्षोभ के असर से शीतलहर का दौर थम गया है और दिन में तेज धूप खिलने लगी है. दिन के समय तीखी धूप के कारण सर्दी का एहसास कम हो गया है, जबकि शाम ढलने के बाद ही हल्की ठंड महसूस हो रही है. सर्द हवाओं का असर भी कमजोर पड़ा है, जिससे रातें भी ज्यादा ठंडी नहीं रह रही. सोमवार को जयपुर, सीकर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, श्री गंगानगर, नागौर, दौसा और झुंझुनूं जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई.
सुबह अलवर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर में घना कोहरा छाया रहा. अलवर में दृश्यता 20 मीटर और श्रीगंगानगर में मात्र 5 मीटर तक रह गई. कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हुआ और जयपुर से श्रीगंगानगर जा रही बस रास्ता भटक गई. वहीं खराब विजिबिलिटी के चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हेलिकॉप्टर डीग में नहीं उतर सका और उसे आगरा एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में इस सिस्टम के असर से हल्के बादल रहे. बादलों के छाने से कई शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट, सर्द हवा कमजोर पड़ने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई.
राजस्थान के कई शहरों में तापमन में बढ़ोतरी
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में मौसम शुष्क रहा. अलवर, चितौड़गढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, सिरोही और करौली जिले के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जोधपुर में 31.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 39 से 87 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 28.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.1 डिग्री, अलवर में 25.1 डिग्री, जयपुर में 26.6 डिग्री, पिलानी में 28.2 डिग्री, सीकर में 26.2 डिग्री, कोटा में 25.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.7 डिग्री, बाड़मेर में 31.0 डिग्री, जैसलमेर में 25.1 डिग्री, जोधपुर में 29.8 डिग्री, बीकानेर में 27.3 डिग्री, चूरू में 27.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 25.6 डिग्री, माउंट आबू में 23.2 डिग्री, नागौर में 28.8 डिग्री, डूंगरपुर में 25.8 डिग्री, जालौर में 29.5 डिग्री, सिरोही में 23.0 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 27.7 डिग्री, करौली में 23.8 डिग्री, दौसा में 28.1 डिग्री और झुंझुनूं में 26.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री, अलवर में 8.0 जयपुर में 11.7 डिग्री, पिलानी में 9.1 डिग्री, सीकर में 7.0 डिग्री, कोटा में 10.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.5 डिग्री, बाड़मेर में 14.6 डिग्री, जैसलमेर में 9.5 डिग्री, जोधपुर में 13.0 डिग्री, माउंट आबू में 7.2 डिग्री, बीकानेर में 9.6 डिग्री, चूरू में 8.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 9.3 डिग्री, नागौर में 5.9 डिग्री, जालौर में 9.5 डिग्री, सिरोही में 8.1 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 5.3 डिग्री, करौली में 8.1 डिग्री, दौसा में 6.5 डिग्री और झुंझुनूं में 9.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान की AQI रिपोर्ट
राजस्थान में पिछले तीन दिन से हवा में प्रदूषण की स्थिति गंभीर है. राज्य की औसत AQI 206 दर्ज हुई, यह हवा की गंभीर स्थिति है. इससे पहले रविवार को राज्य की औसत AQI 228 दर्ज हुई थी. इसके अलावा जिलों की बात करें तो सबसे अधिक AQI श्री गंगानगर में 525 में दर्ज हुई. इसके अलावा चूरू में 459 और भिवाड़ी में 410 AQI रहा. रविवार को भी पूरे राज्य में इन तीनों शहरों का AQI लेवल सबसे अधिक था. वहीं, सबसे स्वच्छ हवा फलोदी की रही, यहां का AQI लेवल 105 दर्ज हुआ है.
कई जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले एक से दो दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास बना रहेगा. वहीं पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे सुबह के समय दृश्यता प्रभावित हो सकती है. सर्दी के असर में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. विभाग के अनुसार, कुछ जिलों में हल्के बादल रह सकते हैं. वहीं, दिन के तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.



