राजस्थान का मौसम: राजस्थान में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ से हल्की बारिश और कोहरे का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार, राज्य में एक नया और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसका असर आने वाले दिनों में मौसम पर देखने को मिलेगा. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बीकानेर संभाग और शेखावाटी इलाके के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या मावठ पड़ने की संभावना है. इस बदलाव का असर मुख्य रूप से उत्तर और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में अधिक देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी के पहले हफ्ते में राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है.
सुबह और रात के समय कोहरे की वजह से सड़क पर दृश्यता कम हो सकती है, जिससे वाहन चलाते समय सावधानी बरतना जरूरी होगा.अगले तीन से चार दिन तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में रात का तापमान सामान्य के आसपास रहने का अनुमान है, इसलिए तेज सर्दी से बड़ी राहत मिलने के आसार हैं. हल्की बारिश रबी की फसलों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है. इसके साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हवा में नमी और तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग जयपुर ने नागरिकों को सड़क पर वाहन चलाते समय कोहरे के प्रति सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है.
श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के कई जिलों के तापमान में गिरावट
राजस्थान में सोमवार को ठंड ने एक बार फिर अपना तीखा असर दिखाया. श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे गलन बढ़ गई है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग की डेली डेटा रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्का कोहरा देखने को मिला, जिससे सुबह के समय दृश्यता प्रभावित हुई. तापमान के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता 55 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई. हालांकि दिन में खिली धूप से कुछ राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सुबह और रात के समय सर्दी आमजन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.
शेखावाटी क्षेत्र में सर्वाधिक सर्दी की मार
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तरी, पूर्वी और शेखावाटी अंचल में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. फतेहपुर शेखावाटी में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, वहीं नागौर में 3 से 4 डिग्री और करौली में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दौसा में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री, सीकर में 3 से 6 डिग्री और अलवर में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. चूरू में 4 से 7 डिग्री, अजमेर में 7 से 13 डिग्री और जयपुर में करीब 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 25.3 डिग्री, भीलवाड़ा 23.8 डिग्री, अलवर 21.8 डिग्री, जयपुर 24.1 डिग्री, पिलानी 25.6 डिग्री, सीकर 23.5 डिग्री, कोटा 24.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 26.8 डिग्री, बाड़मेर 28.9 डिग्री, जैसलमेर 28.0 डिग्री, जोधपुर 26.7 डिग्री, माउंट आबू 19.5 डिग्री, बीकानेर 26.8 डिग्री, चूरू 26.6 डिग्री, श्रीगंगानगर 23.5 डिग्री, डूंगरपुर 24.3 डिग्री, जालौर 27.0 डिग्री, सिरोही 21.1 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) 25.5 डिग्री, करौली 21.9 डिग्री, दौसा 25.6 डिग्री और झुंझुनूं में 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 7.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.5 डिग्री, अलवर में 5.2 डिग्री, जयपुर में 9.6 डिग्री, पिलानी में 6.6 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, कोटा में 7.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.8 डिग्री, बाड़मेर में 13.1 डिग्री, जैसलमेर में 11.0 डिग्री, जोधपुर में 11.4 डिग्री, बीकानेर में 12.0 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.2 डिग्री, नागौर में 5.3 डिग्री, जालौर में 8.9 डिग्री, सिरोही में 6.2 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 5.4 डिग्री, करौली में 3.0 डिग्री, दौसा में 4.7 डिग्री और झुंझुनूं में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जहरीली होती है राजस्थान के बड़े शहरों की हवा
इधर ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण की स्थिति भी लगातार गंभीर होती जा रही है. रविवार देर रात प्रदेश का औसत AQI 215 दर्ज किया गया. भिवाड़ी में AQI 557, भरतपुर में 460, चूरू में 378, चित्तौड़गढ़ में 352 और श्रीगंगानगर में 306 AQI दर्ज किया गया, जो हवा की खतरनाक स्थिति को दर्शाता है. मौसम और प्रदूषण को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है.



