राजस्थान का मौसम: राजस्थान में रातें हुई बेहद सर्द, चलने लगी है बर्फीली हवाएं, शेखावाटी में कोल्ड-वेव का यलो अलर्ट जारी

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन सुबह और शाम की ठिठुरन बढ़ गई है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हुआ, वहीं दिन चढ़ने के साथ तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहा और दिन में धूप खिली, हालांकि इसकी तपिश कमजोर रही. कम धूप और रात के तापमान में गिरावट के चलते सर्दी का असर तेज हो गया है. रविवार को जयपुर, अजमेर, अलवर,जोधपुर, डबोक सहित कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार, अब आज से सर्दी तेज होगी. उत्तरी हवा चलने से शेखावाटी और बीकानेर संभाग में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक जाने के आसार हैं. इसे देखते हुए 3 दिसंबर के लिए सीकर, झुंझुनूं सहित शेखावाटी क्षेत्र में कोल्ड-वेव का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान श्री गंगानगर में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 30 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
राजस्थान के मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 25.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.4 डिग्री, अलवर में 25.0 डिग्री, जयपुर में 26.0 डिग्री, पिलानी में 26.5 डिग्री, सीकर में 25.5 डिग्री, कोटा में 27.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.6 डिग्री, बाड़मेर में 30.4 डिग्री, जैसलमेर में 26.9 डिग्री, जोधपुर में 29.4 डिग्री, बीकानेर में 26.6 डिग्री, चूरू में 26.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 25.7 डिग्री, वनस्थली में 26.2 डिग्री, डबोक में 27.4 डिग्री, नागौर में 28.4 डिग्री, जालौर में 29.4 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 25.9 डिग्री, सिरोही में 22.1 डिग्री, करौली में 25.5 डिग्री, दौसा में 27.0 डिग्री और झुंझुनूं में 22.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया.
राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 13.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 14.2 डिग्री, अलवर में 9.5 डिग्री, जयपुर में 13.3 डिग्री, पिलानी में 8.5 डिग्री, सीकर में 9.0 डिग्री, कोटा में 13.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 14.0 डिग्री, बाड़मेर में 13.6 डिग्री, जैसलमेर में 11.6 डिग्री, जोधपुर में 16.4 डिग्री, बीकानेर में 10.8 डिग्री, चूरू में 8.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 7.3 डिग्री, नागौर में 9.2 डिग्री, जालौर में 14.7 डिग्री, सिरोही में 11.1 डिग्री, करौली में 10.0 डिग्री, दौसा में 10.2 डिग्री और झुंझुनूं में 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
आज से कोल्ड-वेव का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का दौर लौटने वाला है. मौसम केंद्र का कहना है कि आगामी सप्ताहभर राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी. विभाग ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद 2 से 4 दिसंबर के बीच विशेष रूप से शेखावाटी क्षेत्र में रात का पारा 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे शीतलहर का प्रभाव तेज हो जाएगा. ठंडी हवाओं के कारण सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी और बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने नागरिकों को स्वास्थ्य सावधानी बरतने की सलाह दी है.



