Rajasthan

राजस्थान का मौसम: राजस्थान में बर्फीली हवाओं का प्रकोप! जयपुर सहित 15 जिलों का पारा सिंगल डिजिट, AQI भी खतरनाक

राजस्थान वेदर अपडेट:  उत्तर से चल रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत कर दी है. शेखावाटी क्षेत्र में रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जिससे खेतों में ओस जमने लगी और पाला पड़ने से फसलों को नुकसान होने लगा है. ठंड की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को राज्य के 15 से अधिक शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी इस सीजन लगातार दूसरी बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया.

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इसी तरह की हाड़ कंपाने वाली सर्दी बनी रहेगी. मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट में के मुताबिक, राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 35 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 26.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 26.4 डिग्री, अलवर में 24.2 डिग्री, जयपुर में 25.2 डिग्री, पिलानी में 27.2 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 27.4 डिग्री, बाड़मेर में 29.3 डिग्री, जैसलमेर में 28.3 डिग्री, जोधपुर में 27.7 डिग्री, बीकानेर में 23.3 डिग्री, चूरू में 25.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 22.9 डिग्री, डूंगरपुर में 26.1 डिग्री, जालौर में 21.6 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 25.5 डिग्री, सिरोही में 21.6 डिग्री, करौली में 24.2 डिग्री, दौसा में 26.7 डिग्री और झुंझुनूं में 25.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 8.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.2 डिग्री, अलवर में 5.0 जयपुर में 9.0 डिग्री, पिलानी में 6.0 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, कोटा में 9.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.2 डिग्री, बाड़मेर में 13.7 डिग्री, जैसलमेर में 11.9 डिग्री, जोधपुर में 12.4 डिग्री, बीकानेर में 9.5 डिग्री, चूरू में 4.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 7.9 डिग्री, नागौर में 3.3 डिग्री, जालौर में 10.3 डिग्री, सिरोही में 6.4 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 2.3 डिग्री, करौली में 5.5 डिग्री, दौसा में 4.3 डिग्री और झुंझुनूं में 6.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

जिलाअधिकतम तापमानन्यनतम तापमानअजमेर26.38.2जयपुर25.29.0सीकर24.53.0बाड़मेर29.313.7जोधपुर27.712.4बीकानेर23.39.5श्री गंगानगर22.97.9जैसलमेर28.311.9कोटा25.49.6

राजस्थान की AQI रिपोर्ट

राजस्थान में शनिवार को वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से प्रभावित रही. पूरे राज्य का औसत AQI 187 दर्ज किया गया, जो अस्वस्थ श्रेणी में आता है. सबसे ज्यादा प्रदूषण भीलवाड़ा में रहा, जहां AQI 374 तक पहुंच गया, जबकि चित्तौड़गढ़ में 340 दर्ज हुआ, दोनों ही स्तर खतरनाक श्रेणी में हैं. इसके अलावा भिवाड़ी में 211, चूरू में 285, जयपुर में 202, सीकर में 204 और श्री गंगानगर में 280 AQI दर्ज की गई. राज्य में सबसे कम प्रदूषण स्तर पाली में रहा, जहां AQI 111 दर्ज हुआ. आंकड़े बताते हैं कि कई जिलों में वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर रहा है.

शहरAQI लेवलभीलवाड़ा374चित्तौड़गढ़340भिवाड़ी211चूरू285जयपुर202सीकर204श्री गंगानगर280कोटा192पाली111

तापमान में बढ़ोतरी के हैं आसार

राजस्थान में एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. आगामी दो से तीन दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि समूचे प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस कमजोर विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है, जिससे शीतलहर जैसी स्थितियों से राहत मिलेगी. शेखावाटी क्षेत्र में अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, प्रदेश के अन्य अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास या उससे अधिक रहने के आसार हैं. मौसम में यह हल्का सुधार किसानों व आमजन को राहत देगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj