राजस्थान का मौसम: सर्द हवाओं से कांपा राजस्थान, शेखावाटी-सिरोही में ठिठुरन तेज; अगले 48 घंटे और गिरेगा पारा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पिछले दो दिनों से राज्य के अधिकाश जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके चलते सर्दी का असर भी जोर पकड़ने लगा है. बुधवार को सर्द हवाएं चलने से मौसम का मिजाज ठंडा रहा. सवेरे लोगों को हल्की ठंड महसूस हुई. वहीं गलन के चलते लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. राज्य के पूर्वी जिलों, ढूंढाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, रेगिस्तानी जिलों और सरहदी जिलों में सर्दी का जोर और तेज हुआ है. सीकर सहित आस-पास के एरिया में सुबह जगह-जगह ओस जम गई. वहीं, कोहरे के कारण उत्तर भारत के शहरों से जयपुर आने वाली कई ट्रेनें लेट रही. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार राज्य में अगले कुछ दिन में पारा और गिरने की संभावना है, जिससे राज्य में सर्दी बढ़ेगी.
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार प्रदेश में आर्द्रता की औसत मात्रा 25 से 83 प्रतिशत के बीच रही, जिससे सुबह-शाम ठंडक का असर बना रहा.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 24.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.4 डिग्री, अलवर में 22.0 डिग्री, जयपुर में 22.3 डिग्री, पिलानी में 24.8 डिग्री, सीकर में 20.5 डिग्री, कोटा में 23.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 27.0 डिग्री, बाड़मेर में 27.9 डिग्री, जैसलमेर में 25.4 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 23.8 डिग्री, चूरू में 23.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 23.5 डिग्री, नागौर में 24.4 डिग्री, डूंगरपुर में 26.4 डिग्री, जालौर में 25.7 डिग्री, सिरोही में 19.5 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 22.6 डिग्री, करौली में 22.7 डिग्री, दौसा में 23.8 डिग्री और झुंझुनूं में 22.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 12.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 10.5 डिग्री, अलवर में 8.6 जयपुर में 11.0 डिग्री, पिलानी में 7.2 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, कोटा में 12.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री, बाड़मेर में 13.0 डिग्री, जैसलमेर में 8.8 डिग्री, जोधपुर में 11.5 डिग्री, माउंट आबू में 6.6 डिग्री, बीकानेर में 8.8 डिग्री, चूरू में 5.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 10.3 डिग्री, नागौर में 3.4 डिग्री, जालौर में 12.8 डिग्री, सिरोही में 9.3 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 2.6 डिग्री, करौली में 6.9 डिग्री, दौसा में 8.1 डिग्री और झुंझुनूं में 6.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान की AQI रिपोर्ट
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान की हवा में प्रदूषण की स्थिति में सुधार आया है. बुधवार को देर रात राज्य की औसत AQI 137 दर्ज की गई. हालांकि यह हवा की खराब स्थिति है. जिलों की बात करें तो सबसे अधिक AQI भिवाड़ी में 262 और श्री गंगानगर में 205 दर्ज हुई, यह हवा की गंभीर अवस्था है. इसके अलावा अलवर में 179, भीलवाड़ा में 160, चित्तौड़गढ़ में 165, चूरू में 196, दौसा में 154, कोटा में 160, सीकर में 156 और टोंक में 155 AQI दर्ज हुई. वहीं, सबसे कम AQI बीकानेर में 82 दर्ज हुई.
अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने की है संभावना
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में आगामी सात दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. वहीं, राज्य में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे रात और सुबह के समय ठंड का असर बढ़ेगा. खासतौर पर उत्तर और शेखावाटी अंचल में ठिठुरन बढ़ने की संभावना जताई गई है. हालांकि, इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है और मौसम सामान्य बना रहेगा. ठंड के इस दौर में लोगों को सुबह-शाम सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.



