राजस्थान का मौसम: राजस्थान के शेखावाटी में जमी बर्फ, फतेहपुर में 2.9°C तापमान, इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान का मौसम आज से फिर बदलने वाला है. एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ सर्दी के असर में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसको लेकर विभाग ने तेज सर्दी का अलर्ट भी जारी कर दिया है. बुधवार को भी राज्य कड़ाके की सर्दी रही. उत्तर-पश्चिमी हवा के प्रभाव से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट हुई. इससे सभी शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. इसमें सबसे अधिक गिरावट शेखावाटी में दर्ज की गई. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है. इसके अलावा बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई और यहां सुबह-शाम के साथ दिन में भी तेज सर्दी दर्ज की गई.
इसके अलावा सीकर, नागौर, चूरू, झुंझुनूं, दौसा समेत कई जिलों में खेती और वाहनों की छतों पर हल्की बर्फ जम गया. मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बुधवार को सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 30 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का जिलों अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 24.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.0 डिग्री, अलवर में 25.8 डिग्री, जयपुर में 25.0 डिग्री, पिलानी में 25.7 डिग्री, सीकर में 26.5 डिग्री, कोटा में 24.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 26.3 डिग्री, बाड़मेर में 29.4 डिग्री, जैसलमेर में 27.6 डिग्री, जोधपुर में 27.4 डिग्री, बीकानेर में 26.4 डिग्री, चूरू में 25.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.6 डिग्री, नागौर में 26.4 डिग्री, जालौर में 28.1 डिग्री, फतेहपुर(सीकर) में 26.4 डिग्री, सिरोही में 21.7 डिग्री, करौली में 24.2 डिग्री, दौसा में 25.7 डिग्री और झुंझुनूं में 25.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 11.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 13.2 डिग्री, अलवर में 6.5 डिग्री, जयपुर में 11.6 डिग्री, पिलानी में 7.0 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, कोटा में 14.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 13.4 डिग्री, बाड़मेर में 14.9 डिग्री, जैसलमेर में 12.9 डिग्री, जोधपुर में 13.6 डिग्री, बीकानेर में 13.2 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 8.7 डिग्री, नागौर में 5.2 डिग्री, जालौर में 13.0 डिग्री, सिरोही में 13.3 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 2.9 डिग्री, करौली में 7.1 डिग्री, दौसा में 6.5 डिग्री और झुंझुनूं में 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानअजमेर24.411.8भीलवाड़ा24.013.2अलवर25.86.5जयपुर25.011.6सीकर26.54.0कोटा24.314.2बाड़मेर14.914.9जैसलमेर27.612.9जोधपुर27.413.6
आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं. आज एक लोकल चक्रवाती दबाव बनने से यह सिस्टम और प्रभावी हो गया है, जिसके चलते आज और कल राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. विशेष रूप से अजमेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 28 नवंबर को भी यह विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसका असर अजमेर, जयपुर संभाग और आस-पास के जिलों में देखने को मिलेगा. बारिश और बादलों की वजह से दिन का तापमान गिरने लगेगा तथा रातें और अधिक ठंडी होंगी. साथ ही सुबह के समय कोहरे में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है.



