Weather patterns changed in Bhilwara, it rained amid strong winds, city roads were submerged.

रवि पायक/ भीलवाड़ा:- भीलवाड़ा में मानसून दस्तक दे चुकी है, जिसमें भीलवाड़ा में बारीश का दौर भी जारी है. भीलवाड़ शहर में बीते 5 दिनों की तेज उमस और गर्मी के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. भीलवाड़ा शहर में ठंडी हवाओं के बीच छाए काले बादलों से तेज बारिश का दौर शुरू गया. इस दौरान तेज हवाओं के साथ भीलवाड़ा में झमाझम बारिश शुरू हो गई. अचानक आई बारिश के कारण लोग बारिश से भींगने से बचते हुए भी नजर आए. इस दौरान टू व्हीलर चलाने वालों को थोड़ी परेशानी भी हुई.
शहर के इन इलाकों में भरा पानी –भीलवाड़ा में हुई इस जोरदार बारिश के चलते कई स्थानों पर पानी भी भर गया है. बारिश के साथ ठंडी हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हुआ, साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके कारण 2 से 4 डिग्री तामपान गिरा है. शहरवासियों को मानसून की इस बारिश से राहत मिली है. बारिश के बाद शहर के पुराना भीलवाड़ा, रामद्वारा रोड, रामसनेही, रोडवेज बस स्टैंड, हरी सेवा मार्ग, आदर्श विद्या निकेतन, माणिक्य नगर सहित शहर के अधिकांश निचले स्थानों पर पानी भर गया और शहर के छोटे-बड़े नालों में पानी की आवक शुरू हो गई.
इन फसलों को मिलेगा फायदा बारिश का पानी इस समय लगभग सभी फसलों के लिए फायदेमंद है. इसमें गेहूं, आलू, चना, सरसों, बाजरा, जौ व मूली सभी रबी फसलों के लिए वर्षा जल अमृत के समान है. इस बारिश से सरसों के फल का दाना मोटा होगा, जिससे अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 11:22 IST