weather patterns will change heavyrain warning for next four days in 7 states amid severe cold imd forecast | कड़ाके की ठंड के बीच 7 राज्यों में अगले चार दिनों तक बारिश की चेतावनी, बदलेगा मौसम का मिजाज

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ रही है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि अगले 4 दिनों तक 7 राज्यों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
राजधानी दिल्ली, यूपी- बिहार समेत पूरा उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कुछ राज्यों में शीतलहर चल रही है, तो कुछ राज्यों में सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन न्यूनतम तापमान 4-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है। बात पिछले 24 घंटे की करें तो, पंजाब और हरियाणा के आसपास के इलाकों में शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है। हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच दिल्ली में 26 दिसंबर यानी मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।