Weather Report: अगले 24 घंटे में 4 दिन तक बारिश का तांडव! IMD की चेतावनी, दिल्ली-NCR में धड़ाम से गिरेगा पारा

Last Updated:November 23, 2025, 09:59 IST
Weather News: दक्षिण भारत का मौसम बिगड़ने वाला है. बंगाल की खाड़ी में उठे बवंडर की वजह से सभी हाई अलर्ट मोड पर है. अंडमान सागर के पास बंगाल की खाड़ में डिप डिप्रेशन की वजह से तामिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और आसपास के राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर के प्रकोप बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार, उत्तर प्रदेश समेत नॉर्थ ईस्ट में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है.
चक्रवाती मौसम की वजह से दक्षिण भारत में बारिश की चेतावनी, वहीं, दिल्ली-एनसीआर में फिर से पारा गिरने की चेतावनी जारी की गई है. (PTI)
Cyclone Senyar: मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सरकुलेशन) के कारण भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक केरल, तामिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट में दिल्ली-एनसीआर में 2 से 3 डिग्री पारा गिरने की संभावना व्यक्त की गई. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार और नॉर्थ ईस्ट में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में ठंड का अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि 23-24 नवंबर से शीत लहर का प्रकोप और तेज हो सकता है. मौसम विभाग ने 24 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की चेतावनी दी है. सुबह घना कोहरा अभी भी बना हुआ है.
आंध्र प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट ने क्या कहा?
मलक्का और साउथ अंडमान सागर के ऊपर लो प्रेशर एरिया उसी इलाके में एक वेल-मार्क्ड लो प्रेशर एरिया के तौर पर बना हुआ है. इसके पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने और कल दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक डिप्रेशन में बदलने की बहुत संभावना है.
▪️The lowPressure area over Malacca and South Andaman Sea lay as a Well-Marked low pressure area over the same region.
▪️It is very likely to move west-north westwards and intensify into a depression over southeast Bay of Bengal and adjoining south Andaman Sea on tomorrow. pic.twitter.com/nFASbuQgfR



