Rajasthan

Weather suddenly changed in Bharatpur, farmers’ crops were destroyed due to strong storm and torrential rain

Last Updated:March 13, 2025, 22:51 IST

Rajasthan Weather Update: भरतपुर जिले में तेज आंधी और मूसलाधार बारिश से किसानों की रवि की फसलें बर्बाद हो गईं. गेहूं, सरसों और चने की फसलें प्रभावित हुईं. किसानों को आर्थिक झटका लगा है. X
तेज
तेज हवाओं के साथ पडती बारिश 

हाइलाइट्स

भरतपुर में तेज आंधी और बारिश से फसलें नष्ट हुईंगेहूं, सरसों और चने की फसलें प्रभावितकिसानों को आर्थिक नुकसान, मुआवजे की मांग

भरतपुर. भरतपुर जिले में मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई. बयाना,रुदवल, रूपवास और आसपास के इलाकों में बारिश इतनी तेज थी कि कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई तेज़ आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.  इस अप्रत्याशित बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि रवि की फसल लगभग पककर तैयार थी.

तेज बारिश और आंधी ने खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचायालेकिन तेज हवाओं के साथ आई इस बारिश फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. भरतपुर जिले में इस समय गेहूं, सरसों और चने की फसलें पककर तैयार हैं. कई किसान कटाई शुरू कर चुके थे जबकि कुछ क्षेत्रों में फसल अभी खड़ी थी अचानक आई इस तेज बारिश और आंधी ने खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. तेज हवाओं के कारण गेहूं की फसल जमीन पर गिर गई जिससे दाने काले पड़ सकते हैं और गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है.

नुकसान की भरपाई कैसे करेंगे यह बड़ा सवालवहीं सरसों और चने की फसल को भी नुकसान हुआ है क्योंकि ज्यादा नमी के कारण फसल खराब हो सकती है. किसानों के लिए यह मौसम की मार किसी बड़े आर्थिक झटके से कम नहीं है. पहले ही महंगे बीज खाद और डीजल की कीमतों से परेशान किसान अब नुकसान की भरपाई कैसे करेंगे यह बड़ा सवाल है. बारिश के कारण कटाई में देरी होगी जिससे मजदूरी का खर्च भी बढ़ जाएगा साथ ही यदि खेतों में पानी भर गया तो फसल सड़ने का खतरा है.

फसलों के नुकसान का करवाया जाए सर्वे सरकार को इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए तुरंत फसलों के नुकसान का सर्वे करवाया जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए. भरतपुर जिले में हुई इस अचानक बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. रवि की फसलें कटाई के अंतिम चरण में थीं लेकिन तेज आंधी और बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. अब सभी की निगाहें प्रशासन पर हैं.कि वह किसानों की सहायता के लिए क्या कदम उठाता है?


Location :

Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan

First Published :

March 13, 2025, 22:51 IST

homerajasthan

भरतपुर में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी और मूसलाधार बारिश से किसानों की फसले हुई नष्ट 

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj