Weather Today: दिल्लीवालों 2 दिन बहुत भारी… UP-बिहार से लेकर उत्तराखंड तक जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग का आ गया बड़ा अलर्ट
Weather Rain Update: देश के कई राज्यों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, तथा कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है, जिसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी. इसी तरह, 15 से 17 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 15 जुलाई से 16 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र के साथ-साथ कोंकण, गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में 15 जुलाई को बारिश होगी. इसके अतिरिक्त, गुजरात क्षेत्र में 15 जुलाई से 16 जुलाई तक, कच्छ और सौराष्ट्र में 16 जुलाई और 17 जुलाई को बारिश होगी. 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, 15 जुलाई को विदर्भ, मराठवाड़ा और तेलंगाना में बारिश होगी जबकि 15 जुलाई को ओडिशा में बारिश होगी.
पढ़ें- Rajasthan Monsoon Weather Update: राजस्थान में छप्परफाड़ बारिश, आज 8 जिलों में कयामत ढहा सकते हैं बादल
15 जुलाई से 16 जुलाई तक मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भारी बारिश हो सकती है. 17 जुलाई तक बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. 15 जुलाई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होगी. इसी तरह, IMD ने 15 जुलाई से 17 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान लगाया है, जबकि उत्तर प्रदेश में15 जुलाई से 17 जुलाई तक भारी बारिश होने की उम्मीद है.
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहतदेश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने सप्ताह भर बारिश होने का अनुमान जताया है. ऐसे में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इससे अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
अगले 24 घंटे में पूरे देश में कैसा रहेगा मौसमस्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. केरल, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है.
Tags: Mausam News, Weather forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 07:19 IST