Weather Update : एक बार फिर पलटा मौसम, जानें 16-17-18-19 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम
weather update : मौसम में जिस तेजी से बदलाव हो रहा है वह हैरान करने वाला है। राजस्थान के पूर्वी व पश्चिमी इलाके में मौसम का मिजाज तेज गति से बदल रहा है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार राजस्थान में आने वाले तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में कुछ वृद्धि होगी। कई जिलों में मौसम गरम हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। 18 अप्रेल को जोधपुर व बीकानेर संभागों में बारिश होने की संभावना है। 19 अप्रेल को भरतपुर, जयपुर, जोधपुर व बीकानेर संभागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चंताया है कि मेध गर्जन और बारिश के वक्त सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
बीकानेर में सबसे अधिक 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को कई जिलों में आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहीं। बीकानेर में सबसे अधिक 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रविवार को जिलों में छह डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार सोमवार को प्रदेश के 18 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें – HSRP : हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट न लगवाने वाले हो जाएं अलर्ट, 30 जून के बाद होगी कार्रवाई
मौसम विभाग का नया अपडेट
16 अप्रेल – पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना।
17 अप्रेल – पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना।
18 अप्रेल – पूर्वी राजस्थान मौसम शुष्क रहने की संभावना। पर पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर व बीकानेर संभागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
19 अप्रेल – पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर संभागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर व बीकानेर संभागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें – Rajasthan Board 10th-12th Result 2024 : राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट कब होगा जारी, जानें नया अपडेट