Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज, पौष मास में बरसेंगे मेघ | Weather Update: Clear Weather, Winter Season, Western Disturbance

Weather Update: जयपुर. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी का असर एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हावी होने वाला है।
जयपुर
Published: December 26, 2021 11:36:35 am
Weather Update: जयपुर. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी का असर एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हावी होने वाला है। इसका असर रविवार से प्रदेश के मौसम में नजर आएगा।

Weather Update
राजधानी जयपुर की बात की जाए तो रविवार सुबह से बादलों ने आसमां में डेरा जमाए रखा है। वहीं सीकर, टोंक, जयपुर की दूरदराज की जगहों पर कोहरा छाया हुआ है, गलन भरी सर्दी ने पूरी तरह से ठिठुरन बढ़ा दी है। इधर आईएमडी के मुताबिक धीरे—धीरे प्रशांत महासागर में उभर रही ला नीना की वजह से उत्तर भारत में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। तापमान कम होने के साथ ही शीतलहर और गलन बढ़ने से बादल छाएंगे। वहीं पहाड़ी जगहों पर इसका सीधा असर देखने को मिलता है। जनवरी के पहले सप्ताह तक तेज प्रकोप ठंड का जारी रहेगा।
यह है मुख्य वजह
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके साथ ही दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से प्रदेश में सक्रिय होगा। हिमाचल सहित पहाड़ी जगहों पर भी विक्षोभ का असर प्रदेश में देखने को मिलेगा। इन दोनों तंत्र के प्रभाव से 26, 27 और 28 दिसंबर के दौरान प्रदेश के उत्तरी और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। इससे पारे में गिरावट होना तय है। वहीं हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में कहीं कहीं पर घना कोहरे की संभावना जताई है।
तापमान में फिलहाल राहत
राजस्थान के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली है। 26, 27, 28 दिसंबर के दौरान राज्य के बीकानेर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही शेखावाटी अंचल में पारा माइनस में दर्ज किए जाने के पूरे आसार हैं। बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। मौसम के इस बदलाव से जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर, अजमेर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर समेत अन्य जिलों में मावठ हो सकती है। वहीं पारे में पांच डिग्री तक की गिरावट होने के आसार हैं।
प्रमुख जगहों का पारा
बीती रात शनिवार को प्रदेश में जयपुर के जोबनेर का पारा आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।जयपुर का पारा 12.5 डिग्री सेलिसयस, सीकर का 13.5, चूरू का 13.2, पिलानी का 12.9, भीलवाडा का 11.4, जैसलमेर का 13.2, बाडमेर का 14.2, करौली का 7.7 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
अगली खबर