Weather Update: प्रदेश में विभिन्न जगहों पर मावठ, पारे में होगी गिरावट

Weather Update: जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक नए तंत्र का असर रविवार तक देखने को मिलेगा। इस दौरान मेघ बरसने के साथ ही ओलावृष्टि होने के आसार रहेंगे। साथ ही तापमान में गिरावट का दौर भी जारी रहेगा।
आगामी 12 घंटों में दक्षिणी अंडमान सागर में एक कम दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना है। दक्षिणी एवं दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। आज भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पाली और जालोर में भी बारिश के आसार हैं। जयपुर में आज सुबह सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। चूरू, फतेहपुर, सीकर, पिलानी, हनुमानगढ, गंगानगर का पारा बीती रात को दस डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
दो दिसंबर को रहेगा सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग के अनुसार मौसम में आ रहे इस बदलाव के कारण राजस्थान में फिर से मावठ संभावनाएं है। कल जोधपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन एवं अकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। उदयपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी होने की संभावना है। तीन दिसंबर को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। रविवार से एक बार फिर से राज्य में मौसम शुष्क होने की संभावना है। तंत्र का असर समाप्त होने के बाद प्रदेश में एक बार फिर से तापमान में गिरावट का दौर देखने को मिल सकता है।