Riyan Parag 2.0: नोर्किया की उड़ाई धज्जियां, ठोका तूफानी पचासा, आखिरी 19 गेंदों में कूट दिए 58 रन | ipl 2024 rajasthan royals riyan parag smashed fifty against delhi capi

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही मुकेश कुमार ने यशस्वी जायसवाल को 5 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। कप्तान संजू सैमसन खलील अहमद का शिकार हो गए। इसके बाद जोस बटलर भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग ने 36 पर तीन विकेट गिर जाने के बाद पारी संभाली और पहले रवि अश्विन के साथ मिलकर 54 रन की साझेदारी खी फिर ध्रूव जुरेल के साथ मिलकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
जुरेल के आउट होने के बाद शिमरन हेटमायर ने क्रीज पर कदम रखा लेकिन आज रियान पराग शानदार लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक एनरिक नोर्किया को आखिरी ओवर में निशाना बनाया और 3 छक्के, 2 चौकों की मदद से 25 रन बटोरे। पराग ने पहले 26 गेंदों में 26 रन बनाए थे लेकिन बाद की 19 गेंदों में 58 रन ठोक दिए। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए।
Come for that shot, stay for that reaction at the end 🥵#IPLonJioCinema #RRvDC #TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/HZfniV3mgv
— JioCinema (@JioCinema) March 28, 2024
सूर्या ने रियान को दिया नया नाम
इस पारी को देख मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनके बारे में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी में इस बार जब उन्होंने रियान पराग को देखा था तो वह काफी फोकस्ड नजर आ रहे थे. वह अपनी बल्लेबाजी का काफी काम कर रहे थे और वहां के कोच ने इतना अच्छा काम किया कि हमें रियान पराग 2.0 देखने को मिल रहा है।