weather update: मौसम पलटा, तेज हवा के साथ बारिश और ओले | weather update rain and hailstrom in alwar district

अलवर शहर में सुबह हल्की सर्दी का असर रहा। लेकिन धूप खिली तो लोगों को गर्मी से राहत मिली। दोपहर में अचानक बादलवाही का दौर शुरू हो गया। शाम कई जगहों पर तेज हवा चली। शाम होते—होते मौसम ने पलटा खाया और तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। अचानक आई बारिश से लोग सुरक्षित स्थान तलाशते नजर आए। करीब एक घंटा तक मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। इससे मौसम ठंडा हो गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया।
कई इलाकों की बिजली गुल
बारिश और तेज हवा के चलते शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल हो गई। इससे बोर्ड परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश की वजह से शादी व अन्य वैवाहिक समारोह में भी खलल पड़ा।
किसानों के लिए हो सकती है आफत
जिले में शुक्रवार को होने वाली बूंदाबांदी किसानों के लिए आफत साबित हो सकती है। क्योंकि किसानों ने रबी सीजन में बुवाई की गई सरसों की आधे से अधिक क्षेत्र में कटाई हो चुकी है और आधे से कम क्षेत्र में सरसों खेतों में खड़ी है। कुछ किसान सरसों की फसल को काटने में जुटे हुए है। बारिश के साथ आने वाले ओलों से किसानों को नुकसान हो सकता है। वही, गेहूं और जौ की खेती में भी किसानों की ओर से सिंचाई चल रही है। ऐसी स्थिति में बारिश के साथ चलने वाली तेज हवा गेहूं और जौ की फसल को नुकसान पहुंचा सकती है।
–
राजस्थान में आकाशीय बिजली से 6 की मौत, संभल कर रहें IMD ने जारी किया है Alert