Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, 2 घंटे में 3 जिलों में होगी बारिश व मेघ गर्जन | Weather Update Weather Alert Rajasthan 3 districts rain and thunder clouds in 2 hours IMD

उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है एक परिसंचरण तंत्र
मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार आज गुरुवार 4 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। आज बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है। 5-6 अप्रैल को कुछ भागों में बादल छाने व छुटपुट हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है।
राजस्थान में एक गांव के मिस्त्री ने किया कमाल, बनाए 4 उपकरण, अब फ्री में मिलेगी 24 घंटे बिजली!
राजस्थान में माउंट आबू में सबसे कम दिन का तापमान
राजस्थान में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ आंधी आई और बूंदाबांदी दर्ज की गई। हवा में नमी के कारण दिन के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का पारा कोटा में 39 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम दिन का तापमान माउंट आबू में 29 डिग्री सेल्सियस रहा।
जयपुर के आसमान पर छाए हैं बादल
राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन शाम पांच बजे बाद अचानक मौसम बदल गया और आसमान में बादल छा गए थे। जयपुर का आज अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
वैभव गहलोत का चुनाव प्रचार करेंगे सचिन पायलट या नहीं, आई बड़ी खबर
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 4, 2024